इंग्‍लैंड के खिलाफ सोमवार को जो भारतीय बल्‍लेबाज करुण नायर ने जो किया उसने इतिहास रच दिया। तीसरे टेस्‍ट में ट्रिपल सेंचुरी मारकर इन्‍होंने फिलहाल एक बात तो साबित कर दी कि सामने खड़ी कॉम्‍पटीटर टीम को इनका लोहा तो मानना पड़ेगा। अपनी पूरी पारी के दौरान इन्‍होंने जिस तरह से बल्‍लेबाजी की वो हर तरह से इनके हुनर की परिभाषा गढ़ता है। वैसे आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान में करुण ऐसे पहले प्‍लेयर नहीं हैं जिन्‍होंने अपने कमाल से इतिहास रच दिया। इनके अलावा भारतीय टीम के और भी कुछ क्रिकेटर भी ऐसे हुए जिन्‍होंने अपने जबरदस्‍त प्रदर्शन से रिकॉर्ड खड़े कर दिए। आइए देखें कौन रहे वो इंडियन क्रिकेटर्स और क्‍या थे उनके रिकॉर्ड।

1 . के एल राहुल
11 जून, 2016। हरारे में खेला गया पहला वन डे मैच। मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी। ये क्रिकेटर के एल राहुल का पहला मैच था। अपने पहले ही मैच में इन्होंने जबरदस्त एंट्री मारी। अपनी शानदार बल्लेबाजी से इन्होंने इस मैच को एकतरफा साबित कर दिया। अंबाती रायडू के साथ इन्होंने सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया को मैच जिता दिया और ये साबित कर दिया कि भारत की युवा टीम में कितना दम है। अपने इस शानदार कारनामे से इन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पढ़ें इसे भी : टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज करुण नायर के बारे में ये 10 बातें नही जानते होंगे आप
3 . वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ऐसे पहले क्रिकेटर हुए, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों ही क्रिकेट्स में बतौर ओपनिंग बैट्समैन 7500 रनों का स्कोर खड़ा किया। इन्होंने टेस्ट मैच में 50.04 के औसत से कुल 8207 रन बनाए। वहीं वनडे क्रिकेट में इनके नाम 7518 रन दर्ज हैं। इसमें इनका औसत 36.50 है।

पढ़ें इसे भी : वर्तमान पिच के बारे में कुछ ऐसा सोचते हैं उमेश यादव, देखिए क्या कहते हैं वो...

5 . इरफान पठान
इरफान पठान एक टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक का दावा करने के लिए पहले और अकेले इंडियन बॉलर के रूप में सामने आए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने चौथे, पांचवे और छठे नंबर पर एक के बाद एक सलमान बट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ का विकेट उड़ाया।

7 . रविचंद्रन अश्विन
25 सितंबर 2016 को रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी दमदार बॉलिंग से 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूरा किया। जहां ऐ ओर इन्होंने 10291 डिलीवरी के साथ मील का पत्थर पूरा किया, वहीं इसी के साथ इन्होंने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर स्टुअर्ट मैक गिल का 10511 बॉल्स की डिलीवरी का रिकॉर्ड तोड़ा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma