-श्री देव सुमन युनिवर्सिटी ने लिया फैसला, नीलाम की जाएंगी आसंर शीट्स

-कैंडिडेट्स 15 दिनों के अंदर प्राप्त कर सकते हैं रिलेटेड सेशन की कॉपी

DEHRADUN : अगर आपको लास्ट ईयर की अपनी कोई भी आंसर शीट की जरूरत है, तो जल्दी कीजिए। युनिवर्सिटी जल्द ही पुरानी आंसर शीट्स को नष्ट करने जा रही है।

जगह न होने का दिया हवाला

श्रीदेव सुमन युनिवर्सिटी ने ख्0क्ख्-क्फ् सेशन की आंसर शीट्स को नीलाम कर नष्ट करने का फैसला किया है। युनिवर्सिटी जगह कम होने के चलते यह कदम उठा रही है। दरअसल युनिवर्सिटी के पास आंसर शीट्स की मात्रा इतनी ज्यादा हो गई है कि उसे रखने के लिए जगह ही नहीं है, लेकिन इससे पहले युनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को क्भ् दिन का टाइम दिया है। अगर किसी सब्जेक्ट में स्टूडेंट अपने मा‌र्क्स को लेकर संतुष्ट नहीं है और अपनी आंसर शीट्स हासिल करना चाहता है तो इसके लिए कैंडिडेट्स को चाहिए कि वह तुरंत अप्लाई कर दें। ताकि उन्हें कॉपी मुहैया कराई जा सके।

क्भ् दिन के बाद कैंडिडेट्स को रिलेटेड सेशन की कॉपी देना संभाव नहीं होगा। इसलिए जितना जल्द हो सके जरूरतमंद कैंडिडेट्स युनिवर्सिटी से संपर्क कर कॉपी प्राप्त कर लें।

- डा। एके तिवारी, रजिस्ट्रार,

श्रीदेव सुमन युनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive