UP Assembly Elections 2022 : उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आज अनूपशहर में एक जनसभा संबोधित की। इस दाैरान उन्होंने दावा किया कि यूपी में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।


बुलंदशहर (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इन दिनों यूपी में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार में जुटे हैं। अमित शाह ने गुरुवार को अनूपशहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी माफिया या तो जेल में हैं, राज्य छोड़ चुके हैं, या फिर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में हैं। हमने कहा था कि हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश को माफिया से मुक्त करेंगे और हमने जो कहा है वह किया है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को बदलने का काम किया


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को बदलने का काम किया है। आज पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी माफिया में कुछ भी गलत करने का साहस नहीं है। आज मां-बहनें पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पिछले पांच सालों में, भाजपा शासन में माफियाओं का पलायन हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश पर हमला बोला

अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि इत्र कारोबारी के यहां छापेमारी कर 250 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार करोड़ों किसानों के बैंक खातों में हर साल 6,000 रुपये ट्रांसफर कर रही है। साथ ही फसलों की खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा किया जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra