यूपी बोर्ड के एग्‍जाम खत्‍म हुए काफी समय बीत चुका है। जल्दी ही यूपी बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं के परिणाम आ सकता है। स्‍टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूपीएमएसपी जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम ऑनलाइन घोषित करेगा। आइए जानें स्टूडेंट कहां तथा कैसे रिजल्ट चेक का सकेंगे।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूपी बोर्ड के रिजल्‍ट कभी भी आ सकता है। सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही आर्ट, साइंस और कॉमर्स के लिए उत्तर प्रदेश की कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करेगी। उम्मीद है कि यूपी इंटर परिणाम 2022 इस सप्ताह कभी भी ऑनलाइन जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक अधिकारियों ने किसी तारीख की पुष्टि नहीं की है।यहां चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर सकता है। बताया जा रहा है कि काॅपी चेक करने, मार्किंग तथा रिजल्ट बनाने का काम पूरा हाे चुका है। सूत्रों ने बताया कि किसी वजह से रिजल्ट अभी रोका गया है, जल्दी ही इसकी घोषणा की जाएगी। एक या दो दिन बाद 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh