उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड आज 15 मई रविवार को दोपहर 12:30 बजे 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। ऐसे में रिजल्‍ट की घोषणा के बाद स्‍टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आसानी से अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे। इसके अलावा उनके पास रिजल्‍ट देखने का दूसरा विकल्‍प भी मौजूद है। वे जागरण जोश की वेबसाइट http://up12.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।


लोड बढ़ने की संभावना


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी की यूपी बोर्ड 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज दोपहर 12:30 उनका रिजल्ट आने वाला है। रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम ऑफीशियल वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिससे सभी स्टूडेंट आसानी से यहां पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट को रिजल्ट देखने का एक दूसरा ऑप्शन भी दिया जा रहा है। वे जागरण की वेबसाइट http://up12.jagranjosh.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कहा जा रहा है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज बड़ी संख्या में रिजल्ट देखे जाने से इस पर लोड बढ़ने की संभावना है। जिससे स्टूडेंट को ये ऑप्शन मुहैया कराया जा रहा है। इस साइट पर रिजल्ट देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए स्टूडेंट बस जागरण जोश की वेबसाइट पर क्लिक करें। फिर यहां पर दिए अनिवार्य कॉलम को भरें। इसके बाद फार्म पर दिए सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके कुछ देर बार ही छात्रों को अपने-अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा।एक साथ परिणाम

बताते चलें कि हर साल यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के अंदर घोषित कर देता है। अपनी इसी प्रक्रिया के तहत इस साल भी रिजल्ट घोषित कर रहा है। इस साल करीब  30,71,892 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी है। वहीं बीते साल की बात करें तो 2015 में कुल 3498430 छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। इनमें 85.91% लड़के और 92.16% लड़कियां पास हुई थीं। इस साल इस संख्या में इजाफा होने की संभावना है। हालांकि छात्रों को इस बात की सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के समय में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। किसी तकनीकि खराबी के कारण यह लेट भी हो सकता है। सबसे खास बात तो यह है कि आज यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम भी आ रहा है। जिससे यह लगातार दूसरा मौका होगा जब यूपी बोर्ड हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित कर रहा है। यह एक विश्व रिकार्ड भी होगा जब इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित होगा।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra