मिलिए बरेली की एक ऐसी दुल्‍हन से जो अपनी नयी जिंदगी का आरंभ किसी शुभ कार्य से करना चाहती थी और इसलिए उसने विदा होने के पहले मतदान करना जरूरी समझा। इस दुल्‍हन की इस सकारात्‍मक कोशिश की सभी सराहना कर रहे हैं।

कन्यादान के बाद मतदान
उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्र में आज दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं। इसी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की इच्छा से बरेली के कैंट विधानसभा के तहसील मतदान केंद्र पर एक नयी नवेली दुल्हन जब वोट डालने पहुंची तो सब हैरान रह गए। निशा नाम की इस लड़की कल रात ही शादी हुई है। अपने कन्यादान के बाद निशा की इच्छा मतदान करने की थी। जब उसने परिवार के लोगों को इस बारे में बताया तो उसके नवविवाहित पति सहित सबने उसकी इच्छा का सम्मान किया और पति धर्मेंद स्वंय उसे लेकर मतदान केंद्र पहुंचा।
विधानसभा चुनाव 2017: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में वोटिंग शुरू, यूपी में दूसरे चरण का मतदान

दुल्हन को देख लोग हुए हैरान
विवाह के जोड़े में सजे निशा और धर्मेंद्र को देख कर मत डालने आये हुए लोग ही नहीं मतदान केंद्र के कर्मचारी भी हैरान रह गए। सभी ने निशा के कदम की सराहना भी की। निशा ने कहा कि वो समझती है कि देश के विकास के लिए मतदान करना हर भारतीय का कर्तव्य है और उसे वोट जरूर डालना चाहिए। देश की तमाम बड़ी हस्तियां और नेता भी लोगो से बढ़ चढ़ कर मतदान में भाग लेने की अपील कर रहे हैं।   
यूपी इलेक्शन 2017 : गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं बागी

आगरा में भी हुई थी ऐसी घटना
वैसे बरेली में हुई ये प्रेरक घटना इकलौता उदाहरण नहीं है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के 2017 विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण में आगरा की एक बेटी और ये कदम उठा चुकी है। 11 फरवरी को हुए पहले चरण के चुनावों में श्र्वेता नाम की एक लड़की ने विवाह के बाद विदाई से पहले अपना मतदान किया और उसके बाद ही ससुराल के लिए रवाना हुई। यहां भीससुराल पक्ष और पति अभिनव ने उसका साथ दिया था। 

 
यूपी इलेक्शन 2017 : अब क्या करेंगे आशीष, शादी के दिन लग गई चुनाव में ड्यूटी!

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth