ऐसा कभी आपके साथ हुआ है क्‍या कि आपकी शादी हो और ठीक शादी के दिन आपकी ड्यूटी किसी सरकारी काम में लग गई हो। उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ के रहने वाले आशीष गुप्‍ता के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल 20 फरवरी को आशीष की शादी है। ऐसे में घर के इस इकलौते बेटे के चेहरे पर खुशी दिखने के बजाए टेंशन ही टेंशन नजर आ रही है। कारण है कि 19 और 20 फरवरी को प्रशासन ने आशीष की चुनाव-ड्यूटी लगा दी है।

सामने आई ऐसी समस्या
20 फरवरी को लखनऊ में रहने वाले आशीष की शादी होनी है। सारे कार्ड बट चुके हैं। घर में छोटी-मोटी रस्में भी शुरू हो चुकी हैं, लेकिन इन रस्मों और तैयारियों में भला आशीष कैसे मौजूद हो। उसको तो सुबह और शाम कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। आशीष जी-जान के साथ लग गए हैं चुनाव-ड्यूटी से अपना नाम कटवाने में।
सुबह-शाम लगा रहे हैं कलेक्ट्रेट के चक्कर  
आशीष लखनऊ में मेडिकल कॉलेज स्थित इलाहाबाद बैंक की ब्रांच में जॉब करते हैं। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैंक की नौकरी करने से पहले और बाद में वह कलेक्ट्रेट के ही चक्कर लगाते नजर आते हैं। अब 20 फरवरी को अपनी शादी में जो शामिल होना है। इतना तो करना ही पड़ेगा।
पढ़ें इसे भी : तो पाकिस्तान में फरवरी 31 दिन का होता है... प्रूफ देखिए

घरवाले भी हैं परेशान

घरवालों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से भी पहले आशीष की शादी की तारीख निकल चुकी थी। वहीं जब उनकी शादी के दिन ही उनकी चुनावी ड्यूटी की बात सामने आई तो घर के सभी लोग सक्ते में आ गए। उसके बाद से अब तक वह संबंधित अधिकारियों के पास मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं। आलम ये है कि इनकी सुबह भी इन अधिकारियों के दफ्तर के बाहर होती है और शाम भी।  
पढ़ें इसे भी : UP Election 2017 : सनी लियोनी और पूनम पांडे भी वोट मांगने आ रही उत्तर प्रदेश
अभी भी आशीष को है विश्वास
तारीख सामने आने के बाद से आशीष खुद अधिकारियों से मिलकर अपनी परेशानी उनसे बता रहे हैं। ई-मेल, डाक, व्हाट्सऐप, उनको जो भी कुछ समझ में आता है उससे अपनी फरियाद अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। वैसे बता दें कि अब तो आशीष की शादी को सिर्फ 5 दिन बाकी रह गए हैं। घर के लोगों को साथ ही साथ ये भी टेंशन है कि भला शादी को लेकर दूल्हे की तैयारी कब होगी। वहीं अभी भी आशीष को इस बात का विश्वास है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी और आखिर में उनका नाम चुनावी ड्यूटी से हट जाएगा।  
पढ़ें इसे भी : UP Election 2017 : ये शादी का मंडप नहीं पोलिंग बूथ है, अब तो जाएंगे वोट डालने

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma