यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान सोमवार को जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और शाम 6 बजे समाप्त होगा जहां 32369256 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुआ। तीन करोड़ से अधिक मतदाता राज्य की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 20 जिलों में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव जिला पंचायतों के सदस्यों, और पंचायतों के सदस्यों के लिए हो रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और शाम 6 बजे समाप्त होगा जहां 3,23,69,256 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण का चुनाव और ज्यादा भी खास माना जा रहा है क्याेंकि यह प्रेदश की राजधानी लखनऊ और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हो रहा है। वाराणसी के कोइराजपुर प्राइमरी स्कूल में पंचायत चुनाव के लिए वोट डालने के लिए लोगों को चेहरे पर मास्क पहने हुए देखा गया।इन जिलों में भी हो रहा है मतदान
लखनऊ और वाराणसी के अलावा अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, एटा, कन्नौज, गोंडा, गौतम बौद्ध नगर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बडौन, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, महराजगंज, लखीमपुर खीरी, ललितपुर और सुल्तानपुर जिलों में मतदान हो रहा है। पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस में हुआ था। वहीं तीसरे और चौथे चरण में क्रमश: 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा।

Posted By: Shweta Mishra