ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) (पीसीएस-जे) ख्0क्म् की प्रारंभिक परीक्षा (प्री) का आयोजन आज होगा। यह परीक्षा प्रदेश के चार जनपदों (आगरा, इलाहाबाद, लखनऊ, मेरठ) के 8भ् केन्द्रों पर करायी जाएगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ ने बताया कि कुल ख्क्8 पदों के सापेक्ष ब्0,ख्08 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें प्रथम पॉली सुबह 09:फ्0 से क्क्:फ्0 के मध्य एवं द्वितीय पॉली की परीक्षा 0ख्:फ्0 से 0ब्:फ्0 के बीच संपन्न होगी।

ख्क्8 पदों के लिए होगी परीक्षा

विदित हो कि यूपीपीएससी ने न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) (पीसीएस-जे) ख्0क्म् का विज्ञापन ख्9 जुलाई को जारी कर आवेदन मांगा था। कुल ख्क्8 पदों के लिए फ्क् अगस्त ख्0क्म् तक आवेदन किया गया। ख्क्8 पदों में क्क्क् पद सामान्य वर्ग, ओबीसी के भ्8, एससी के ब्भ् और एसटी के 0ब् पद हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं मुद्रित है। वे दो फोटो तथा आईडी प्रुफ के साथ ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हों।

Posted By: Inextlive