उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस छोड़ने के बाद आज आधिकारिक रूप से शिवसेना का दामन थाम लिया है। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की माैजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं।

मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने मंगलवार से अब एक नई पार्टी से अपने सियासी सफर की शुरुआत कर ली है। अभिनेत्री से नेता बनी उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हो गईं। उर्मिला के शिवसेना ज्वाॅइन करते समय उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है।

अभिनेत्री @UrmilaMatondkar जी यांनी आज मातोश्री निवासस्थानी शिवसेना पक्षप्रमुख, मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांच्या उपस्थितीत आणि सौ. रश्मीताई ठाकरे यांच्या हस्ते शिवबंधन बांधून शिवसेनेत जाहीर प्रवेश केला. pic.twitter.com/lAv21HjbaH

— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) December 1, 2020


संजय ने उर्मिला मातोंडकर को बताया शिवसैनिक
शिवसेना नेता संजय राउत ने दो दिन पहले उर्मिला मातोंडकर के शिवसेना में शामिल होने की जानकादी दी थी। उन्होंने कहा था उर्मिला एक शिवसैनिक हैं। हमें खुशी है कि वह शिवसेना में शामिल हो रही हैं। इससे पार्टी की महिला अगड़ी मजबूत होगी। उर्मिला मातोंडकर ने पिछले साल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
इस वजह से उर्मिला ने कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
एक्ट्रेस ने मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि इसमें उन्हें असफलता हाथ लगी थी। एक्ट्रेस ने पिछले साल सितंबर में मुंबई कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों की ओर से निष्क्रियता का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

Posted By: Shweta Mishra