उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की तबियत सही नहीं चल रही। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों की मानें तो सर्जरी के बाद किम जोंग का स्वास्थ्य खतरे में है। यही वजह है कि वह अब सबके सामने नहीं आ रहे।

वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिकी खुफिया अधिकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन इस महीने एक सर्जरी के बाद गंभीर खतरे में हैं। अमेरिका का यह दावा तब और पुख्ता हो जाता है जब किम जोंग को हाल ही में 15 अप्रैल को अपने दादा के जन्मदिन का जश्न मनाते नहीं देखा गया। किम जोंग को आखिरी बार चार दिन पहले एक सरकारी बैठक में देखा गया था तब से वह सामने नहीं आए। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने हालांकि इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

11 अप्रैल से नहीं आए मीडिया के सामने

आधिकारिक राज्य मीडिया में किम की अनुपस्थिति और उनके स्वास्थ्य के बारे में अक्सर कई अटकलें और अफवाहें लगाई जाती हैं। चूंकि उत्तर कोरिया में प्रेस को स्वतंत्रता नहीं है। ऐसे में वहां की प्रेस अपने नेता को लेकर वही खबरें सामने लाती है जो किम जोंग चाहते हैं। किम आखिरी बार 11 अप्रैल को उत्तर कोरियाई मीडिया में दिखाई दिए थे, तब से वह मीडिया के सामने से गायब हैं। उत्तर कोरिया का सबसे महत्वपूर्ण दिन कहा जाने वाला किम इल सुंग की बर्थ एनिवर्सरी पर भी किम जोंग को नहीं देखा गया, ऐसे में अटकलें और तेज हो गईं।

पहले भी उड़ चुकी हैं अफवाहें

हेरिटेज फाउंडेशन के सीनियर रिसर्चर और उत्तर कोरिया के लिए पूर्व सीआईए डिप्टी डिवीजन प्रमुख ब्रूस क्लिंगनर ने कहा, "किम के स्वास्थ्य (धूम्रपान, हृदय और मस्तिष्क) के बारे में हाल ही में कई अफवाहें सामने आई हैं। यदि किम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो यह स्पष्ट करेगा कि वह 15 अप्रैल को होने वाले महत्वपूर्ण समारोहों में उपस्थित नहीं थे। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में, किम जोंग-उन या उनके पिता के बारे में कई झूठी स्वास्थ्य अफवाहें सामने आई हैं। हमें अभी इंतजार करना होगा और देखना होगा।" इससे पहले साल 2014 में किम जोंग उन एक महीने से अधिक समय तक जनता की नजर से गायब रहे, जिसने उनके स्वास्थ्य के बारे में काफी अटकलें लगाईं गई थी। हालांकि बाद में पता चला कि उनके घुटने में कुछ दिक्कत थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari