राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता को पूरी तरह से खत्म करने का विचार कर रहे हैं। अगर ट्रंप इस अधिकार को समाप्त कर देते हैं तो इससे बड़ी संख्या में भारतीय भी प्रभावित होंगे।


वाशिंगटन (पीटीआई)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता के अधिकार को समाप्त करने की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में पैदा होने वाले उन बच्चों के नागरिकता के अधिकार को समाप्त करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं। अगर अमेरिका में अधिकार को खत्म कर दिया जाता है तो इससे बड़ी संख्या में भारतीय प्रभावित होंगे। जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता के बारे में पूछे गए एक सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'मैं इस पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहा हूं। अगर स्पष्ट रूप से कहूं तो यह बकवास है।'ट्रंप बोले, भारत और चीन अब नहीं रहे विकासशील देश, इन्हें नहीं मिलना चाहिए वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन से फायदाकमला हैरिस ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से यह भी वादा किया था कि वह जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता के अधिकार को खत्म कर देंगे। अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन में अमेरिका में जन्म लेने वाले ऐसे बच्चों को भी देश की नागरिकता देने की गारंटी दी गई है, जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्विटर पर बुधवार को ट्रंप के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रपति को गंभीरता से संविधान को पढ़ने पर विचार करना चाहिए।

Posted By: Mukul Kumar