खबर है कि इसी साल होने वाले रियो ओलम्पिक के बाद दुनिया के तेज धावकों में शुमार जमैका के उसैन बोल्ट ने अपने संन्यास की पुष्टि कर दी है। जमैका के 'स्प्रिंट किंग' उसैन बोल्ट ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि इस साल के रियो ओलिंपिक उनके अंतिम खेल होंगे। उन्होंने इस तरह टोक्यो में 2020 ओलिंपिक तक अपना कॅरियर बढ़ाने की संभावनाओं को खत्म कर दिया है।

ऐसा किया था खुलासा
इस क्रम में जनवरी में ही बोल्ट ने इस बात का खुलासा कर अपना ओलिंपिक कॅरियर लंबा करने की उम्मीदें बढ़ा दी थीं कि उनके कोच ग्लेन मिल्स ने सुझाव दिया है कि उनकी फिटनेस उन्हें जापान तक खिला सकती है। हालांकि बोल्ट का कहना है कि इस साल रियो डि जिनेरियो में होने वाले खेल उनका ओलिंपिक कॅरियर खत्म कर देंगे जिसमें वह तीन और स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य बनाए हुए हैं।
ऐसा कहते हैं बोल्ट
इस बारे में बोल्ट का कहना है कि यह निश्चित रूप से उनका अंतिम ओलिंपिक होगा। उनके लिए और चार साल काफी मुश्किल भरे होंगे। उन्होंने कहा कि वह जो प्रेरणा चाहते हैं, उसे बनाए रखना उनके लिए मुश्किल होगा। खास तौर पर अगर वह जो चाहते हैं वो उन्होंने रियो में हासिल कर लिया तो और चार साल तक इसी लय और जज्बे को कायम रखना मुश्किल होगा।
पांच साल में जीत चुके 6 स्वर्ण पदक
गौरतलब है कि बोल्ट 2008 और 2012 ओलिंपिक में छह स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। उन्होंने बार-बार ये बात कही है कि उनकी योजना लंदन में 2017 विश्व चैंपियनशिप के बाद अपना कॅरियर खत्म करने की है। वह ये उम्मीद लगाए हैं कि वह अगस्त में होने वाले रियो ओलिंपिक में अपने पदकों की संख्या बढ़ाकर नौ स्वर्ण कर लें। बोल्ट ने कहा कि ओलिंपिक में उनका सबसे बड़ा सपना दोबारा तीन स्वर्ण पदक जीतना है। यही उनका लक्ष्य है, वह यही चाहते हैं। उनकी निगाह इस पर है।

inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma