उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में राम सनेही घाट के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में अब तक 18 लोगों की माैत हो चुकी है। वहीं घटना में घायल हुए करीब 19 लोगों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

बाराबंकी (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में बुधवार को बाराबंकी में राम सनेही घाट के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। मंगलवार और बुधवार की रात एक ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सत्य नारायण साबत, अतिरिक्त निदेशक (एडीजी) लखनऊ के अनुसार, दुर्घटना में घायल हुए करीब 19 अन्य लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया बस में ज्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे।

A truck rammed into a bus near Ram Sanehi Ghat In Barabanki, late last night. About 18 casualties with many passengers sustaining injuries;19 hospitalized. Rescue operation to recover the dead bodies stuck under the bus is underway: Satya Narayan Sabat, ADG, Lucknow Zone pic.twitter.com/mCsJS9mEVG

— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2021


मुख्यमंत्री योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया
इस घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि जिला बाराबंकी के राम सनेही घाट क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत बहुत दुखद है। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है। भगवान श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को उनके चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।

"The bus driver had asked passengers to rest while he was repairing the bus. Soon after, a truck collided with the bus, resulting in casulaties and injuries," adds Satya Narayan Sabat, ADG, Lucknow Zone pic.twitter.com/RQzNnlxkeD

— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2021
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी जताया
वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि यह जानकर बहुत दुख होता है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक ट्रक के बस से टकरा जाने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई। मैं मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और मृतक के परिवार के सदस्यों को दर्द सहन करने के लिए साहस प्रदान करे।

Posted By: Shweta Mishra