पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर गुरुवार रात को लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त की. विदेशी शराब की पेटियां कंटेनर के जरिए सप्लाई होनी थीं पुलिस इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है 49 पेटियां शराब की बरामद की हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह शराब किसके इशारे पर और कहां खपाई जानी थीं.


आगरा। आबकारी विभाग को अवैध शराब मथुरा रोड से आने की जानकारी मिली। इस सूचना को संबंधित थाना पुलिस से शेयर किया गया। इस पर पुलिस और आबकारी पुलिस संयुक्त रूप से सूचना के अनुसार कंटेनर की घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद मथुरा की ओर से आ रहे एचआर-55 एजी 5317 को चेकिंग के दौरान रोक लिया गया।

588 रेड वाइन, व्हाइट वाइन बरामद
पुलिस ने कंटेनर में तलाश किया तो पता चला कि हार्डवेयर के सामान में छु़पाकर शराब को तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने तलाशी के बाद 49 पेटी विदेशी शराब की बरामद की हैं, उनमें 588 बोतल हैं। उनकी कीमत 15 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। विपिन कुमार ने बताया कि पकड़े गए ट्रक चालक आशिफ निवासी भरतपुर से पूछताछ की गई है। इस आधार पर जांच की जा रही है।


वर्जन
न्यू आगरा पुलिस को गश्त के दौरान एक सूचना मिली, जिसको फॉलो करने पर हथियारों की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई, वहीं विदेश शराब भी बरामद की गई है। दोनों मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. -विकास कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive