आगरा: डा। भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने चार हजार डिग्रियों की आपत्तियों को दूर कर दिया है। छलेसर परिसर में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है, जिससे डिग्रियां जल्दी तैयार हों।

विश्वविद्यालय में साढ़े सात लाख डिग्रियां तैयार थीं। इन डिग्रियों को वितरित करने से पहले कुलपति के निर्देशों पर आपत्तियों को दूर करने का काम शुरू किया गया है। छलेसर परिसर में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। अब तक चार हजार डिग्रियों की आपत्तियों को दूर कर उन्हें अंतिम रूप दे दिया गया है। यह डिग्रियां वर्ष 2015 के बाद की हैं, जिनके वेरीफिकेशन तो हो चुके थे पर आपत्तियों के कारण रुकी हुई थीं। लंबित आवेदनों के आधार पर इन डिग्रियों को प्रेषित किया जाएगा। कुलपति प्रो। अशोक मित्तल ने पिछले दिनों दीपावली के बाद तैयार डिग्रियों के वितरण की घोषणा की थी। उसके बाद ही डिग्रियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू हुआ है।

Posted By: Inextlive