-55 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

-सभी 121 केन्द्रों पर शांतिपूर्णढंग से आयोजित हुई परीक्षा

आगरा। यूपी पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार को शहर के 121 केंद्रों पर संपन्न हुई। इसमें 52.54 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। दो पालियों में संपन्न हुई परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के बंदोबस्त तगड़े रहे, जिससे शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।

दो पालियों में परीक्षा

उप्र लोक सेवा आयोग की पीसीएस की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह और शाम ढाई से साढे चार बजे की पाली में संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बरती गई। केंद्रों में सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

अभ्यर्थियों की सुविधा को बनाए क्लोक रूम

पीसीएस-प्री एग्जाम में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हर केन्द्र पर क्लोक रूम बनाए गए थे। इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई। अभ्यर्थी जिनके पास मोबाइल या अन्य उपकरण कैरी बैग में लेकर आए थे, उन्हें मुख्य गेट पर बने क्लोक रूम पर ही जमा करा लिया गया।

यहां लगा जाम

शाहगंज, लोहामंडी, घटिया, मदियाकटरा, फव्वारा, बिजलीघर, रामबाग, बल्केश्वर चौराहा

कैंडिडेट्स

रजिस्ट्रेशन

55101

उपस्थित कैंडिडेट्स

28904

अनुपस्थित कैंडिडेट्स

26197

पीसीएस-प्री एग्जाम दो पालियों में पूरा कराया गया। एग्जाम के लिए जनपद में 121 केन्द्र बनाए गए थे। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराई गई हैं।

प्रभाकांत अवस्थी, एडीएम सिटी

Posted By: Inextlive