AGRA 17 Jan. : डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से अटैच्ड बीएड कॉलेजों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है. जांच में 53 कॉलेजों में नकल और अवैध वसूली की पुष्टि हुई है. ऐसे कॉलेज अब सेंटर नहीं बनाए जाएंगें. वहीं बीएड कॉलेज ही परीक्षाओं के दौरान नोडल सेंटर बनाए जाएंगे. फ्राइडे को हुई परीक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.


वित्तपोषित कॉलेज से होंगे अटैच्डटीचर्स ने बीएड नोडल सेंटरों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत की थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए परीक्षा समिति ने 176 कॉलेजों के खिलाफ जांच कराई। इनमें 53 कॉलेज दोषी पाए गए। इन कॉलेजों को सेंटर न बनाने की संस्तुति करते हुए इन कॉलेजों को वित्तपोषित कॉलेजों से अटैच्ड किए जाने पर संस्तुति बनी। बीएड टीचर ही बनेंगे एग्जामिनरपरीक्षा समिति ने बीएड एग्जाम के दौरान बीएड टीचर्स को ही एग्जामिनर बनाने की संस्तुति की है। अभी तक बीए एजुकेशन वाले टीचर्स एग्जामिनर बनाए जाते थे। जोकि परीक्षा के दौरान मनमानी करते थे। वहीं अब अगर कोई परीक्षार्थी किसी बीएड कॉलेज के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत करेगा तो उस कॉलेज के सेंटर को रद्द कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive