AGRA 5 Feb. : विवि में छह हजार से ज्यादा डिग्रियों का डेटा गायब हो गया है. एजेंसी डेटा लेकर रफूचक्कर हो गई है. करीब छह हजार से ज्यादा डिग्री फॉम्र्स का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने डिग्री के लिए एप्लीकेशन सबमिट की थी उनके माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं. इन स्टूडेंट्स को अपने भविष्य पर संकट मंडराता नजर आ रहा है.


एजेंसी को दिया था डेटाविवि ने लोकल लेवल पर एक एजेंसी को डिग्री तैयार करने के लिए डेटा दिया था। इस एजेंसी को छह हजार से ज्यादा डिग्रियों को बनाना था। इसमें बैंक चालान की कॉपी और मार्कशीट की फोटोकॉपी एजेंसी को प्रोवाइड कराई थी। लेकिन एजेंसी बीच में काम छोड़कर भाग खड़ी हुई। जबकि माइंडलॉजिक एजेंसी ने पहले ही इस काम से हाथ जोड़ लिए थे।अब नई वाली भी गायबविवि ने नए सत्र में काम कराने के लिए दिल्ली की एजेंसी शुभ्राटेक को टेंडर दिया था। नई एजेंसी ने पहली बार में ही विवि का काम खराब कर दिया। एजेंसी ने सेमेस्टर एग्जाम के फॉम्र्स भरने में गलतियां कर दीं। जिसका खामियाजा विवि का भुगतना पड़ रहा है। लेकिन पिछले तीन दिनों से नई एजेंसी शुभ्राटेक का भी कुछ पता नहीं है। एजेंसी कर्मचारी काम छोड़कर गायब हैं।

Posted By: Inextlive