Agra:सॉरी... ऑल रूट आर बिजी. बीएसएनएल यूजर्स को यह रिप्लाई टू जी नेटवर्क पर संपर्क साधते समय अब नहीं मिलेगा. वजह बीएसएनएल भारत संचार निगम लिमिटेड के टू जी नेटवर्क की आंखमिचौली को खत्म होना है. निगम जल्द ही आगरा सर्किल में टू जी मोबाइल टावर की संख्या बढ़ाने जा रहा है. प्रोजेक्ट की दिशा में निगम ने टॉवर साइड सर्वे का कार्य शुरू करा दिया है.


गांव-गांव, शहर-शहर बीएसएनएल के टू जी नेटवर्क जुड़े मोबाइल यूजर्स को इस पहल से बेहतर सर्विस मिलेगी। उनकी नेटवर्क की टेंशन भी दूर हो जाएगी। जो कभी -भी और कही भी साथ छोड़ देते। निगम के मुताबिक प्रोजेक्ट में आगरा के गांव और शहर दोनों ही शामिल किए गए है।स्टेप में जाल टू जी नेटवर्क के ट्रैक पर नए मोबाइल टॉवर तीन चरणों में लगाए जाएंगे। इन चरणों में रेलवे साइड, हाइवे और सिटी और टाउन के रेंज को शामिल किया गया है। निगम के ऑफिसर्स का कहना है कि सिटी में टू जी की हालत को पहले से सुधारा जाएगा।एक पर 20 लाख


मोबाइल टावर की खराब स्थिति को सुधारते हुए निगम एक टॉवर पर करीब 20 लाख रुपये खर्च करेगा। यानी, 105 टॉवर पर निगम का बजट 2 करोड़ 10 हजार रुपये होगा। वहीं, निगम टू जी के बाद थ्री के नेटवर्क पर जोर देगा।मार्च तक शुरू साइड सर्वे को लेकर निगम ने कार्य शुरू करा दिया है। माना जा रहा है कि मार्च तक मोबाइल टॉवर लगाना शुरू कर दिया जाएगा। यही नहीं, टावर के प्रोजेक्ट को चालू साल में ही पूरा किया जाना है।उखाड़ दिए जाएंगे

नए टॉवर के साथ निगम सिटी में खराब पड़े टॉवर को हटाएगा। तय रेंज में नए मोबाइल टावर को जगह दी जाएगी। वहीं, थ्री जी नेटवर्क पर भी निगम कार्य कराएगा।तीन लाख यूजरबीएसएनएल के टू जी मोबाइल नेटवर्क के तीन लाख यूजर है। वे अक्सर खराब नेटवर्क की मार से परेशान रहते थे। वहीं, रूरल एरिया और रेलवे रेंज में यह परेशानी अधिक बनी रहती। नए टॉवर इन्हें दूर कर देंगे।नए टावर की दिशा  हाइवे - 13रेलवे - 09 सिटी एंड टाउन - 83लगे टावर की संख्या टू जी टावर - 213थ्री जी टावर - 162टू जी के नए मोबाइल टॉवर को लेकर निगम का सर्वे जारी है। प्रोजेक्ट के तहत टोटल 105 टावर लगाए जाने है। कुंदन सिंह, पब्लिक रिलेशन ऑफिसरबीएसएनएल, आगरा

Posted By: Inextlive