आगरा। एबीवीपी छात्र नेताओं द्वारा विवि में अव्यवस्थाओं के विरोध में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। विवि अधिकारियों द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी गई है, इससे छात्र नेताओं और विवि के बीच दो फरवरी को टकराव की स्थिति बनने की संभावना जताई जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवि स्थिति रजिस्ट्रार कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की बात कही है। विवि अधिकारियों ने प्रदर्शन के लिए केएमआई स्थान सुनिश्चित किया है। लेकिन छात्र नेता रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रदर्शन करने पर अड़े हैं, उन्होंने धरना-प्रदर्शन के लिए दो फरवरी का दिन तय किया है।

एलआईयू ने भेजी रिपोर्ट

विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने पर अड़े छात्रों की जिद को लेकर पुलिस ने शासन को रिपोर्ट भेजी है, जिसमें धरना-प्रदर्शन के दिन पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनाती की मांग की गई है। आगरा के अधिकारियों को इस रिपोर्ट से अवगत कराया जा रहा है।

छह फरवरी को लखनऊ में प्रदर्शन

एसआईटी की कार्रवाई के विरोध में विवि कर्मचारी छह फरवरी को लखनऊ यूनिवर्सिटी में आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें कर्मचारियों को निर्दोष बताते हुए जांच एजेंसी की कार्रवाई का विरोध किया जाएगा।

Posted By: Inextlive