AGRA 9 Jan. :फर्जी मेडिकल बनाने और गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने वाले डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए भारतीय चिकित्सा परिषद को भी जानकारी दी जाएगी. इसके लिए सभी जिले के डीएम अधिकृत होंगे. यह निर्देश कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए. उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इससे लाभान्वित होने वाले परिवारों की संख्या काफी कम है.


कमिश्नर ने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक कर जागरुकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने आगरा मंडल में महिला-पुरुष लिंग अनुपात काफी कम होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि अल्ट्रासाउंड से गर्भ में बच्चे का लिंग परीक्षण करने वाले सेंटर्स पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की 18 जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के लिए प्रचारित कराया जाए। इस दौरान मीटिंग में चारों जिले के डीएम व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive