आगरा. ब्यूरो गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आसमान से आग बरसने लगी है. प्रदेश में गुरुवार को आगरा सबसे अधिक गर्म रहा. मैक्सिमम टेम्प्रेचर 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल टेम्प्रेचर से 6.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. मिनिमम टेम्प्रेचर 22 डिग्री सेल्सियस रहा जो नॉर्मल टेम्प्रेचर से 3.9 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

सुबह से निकली धूप
गुरुवार सुबह से ही धूप निकली। दिन चढऩे के साथ सूरज के तेवर भी तीखे होते गए। बीच-बीच में बादल उमडऩे से उमस बढ़ गई। दोपहर 12 से तीन बजे के बीच टेम्प्रेचर अधिक रहा। गुरुवार को मार्च में ही मैक्सिमम टेम्प्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से आगराइट्स परेशान हो गए। बुधवार को आगरा प्रदेश के गर्म शहरों में तीसरे नंबर पर रहा था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मिनिमम टेम्प्रेचर में वृद्धि दर्ज की जाएगी। मैक्सिमम टेम्प्रेचर ऐसा ही रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च को हवा के साथ वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं। 31 को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे।

-------------------------

अभी इस तरह रहेगा मौसम


डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
29 मार्च 23 डिग्री से। 39 डिग्री से। सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे
30 मार्च 24 डिग्री से। 39 डिग्री से। बौछार और बारिश की संभावना
31 मार्च 22 डिग्री से। 37 डिग्री से। कुछ समय बादल छाएंगे
01 अप्रैल 22 डिग्री से। 37 डिग्री से। मुख्यत आसमान साफ रहेगा
02 अप्रैल 21 डिग्री से। 36 डिग्री से। मुख्यत आसमान साफ रहेगा
03 अप्रैल 21 डिग्री से। 36 डिग्री से। मुख्यत आसमान साफ रहेगा
-------------------

धूप से ताज में गश खाकर गिरी टूरिस्ट

- मुख्य मकबरे में छाया में लेटे हुए फोटो वायरल

आगरा। सूरज की तपिश से दहकते ताजमहल के पत्थर टूरिस्ट्स पर भारी पड़ रहे हैं। ऊपर से पड़ती सूरज की किरणों और नीचे से दहकते संगमरमर और लाल बलुआ पत्थरों की वजह से टूरिस्ट बीमार पड़ रहे हैं। गुरुवार को रूसी पर्यटक गश खाकर गिर पड़ी।

ब्लड प्रेशर हुआ था लो
रूस के तोम्स्क शहर की झान्ना व्लादीमेरोव्ना प्रोकोपेवा गुरुवार को ताजमहल देखने आई थीं। उनके साथ कोई अन्य टूरिस्ट नहीं था। दोपहर करीब 2:40 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई। मुख्य मकबरे में छांव में लेटे हुए और व्हीलचेयर पर बैठे हुए उनके दो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक ङ्क्षप्रस वाजपेयी ने बताया कि रूसी टूरिस्ट बेहोश नहीं हुई थी। तबीयत बिगडऩे पर वह फर्श पर लेट गई थी। उसे दो मिनट में व्हीलचेयर उपलब्ध करा दी गई थी। ब्लड प्रेशर लो होने से पर्यटक की तबीयत बिगड़ी थी।

Posted By: Inextlive