आगरा ब्यूरो पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ पश्चिमी हवा चलने से रात ठंडी हो गई हैं. बुधवार को दिनभर ठंडी हवा चलती रही. मिनिमम टेम्प्रेचर में अभी एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. मैक्सिमम टेम्प्रेचर में वृद्धि और मिनिमम टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज की गई.


उमड़ते रहे बादलसुबह हल्का कोहरा व धुंध का असर देखने को मिला। ठंडी हवा चलने से ठिठुरन अधिक रही। सुबह 10 बजे के करीब धूप निकल आई। बीच-बीच में बादल उमड़ते रहे। दिनभर धूप निकलने से शहरवासियों को कुछ राहत मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 9 व 10 फरवरी को मिनिमम टेम्प्रेचर में गिरावट आएगी। एक सप्ताह तक मिनिमम टेम्प्रेचर यथावत रहेगा। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही पश्चिमी हवा चल रही है। न्यूनतम तापमान में अभी एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे रात ठंडी रहेगी। दोपहर में धूप निकलने से मौसम सामान्य रहेगा।-------------------डेट, मैक्सिमम टेम्प्रेचर, मिनिमम टेम्प्रेचर6 फरवरी, 22.1, 9.27 फरवरी, 23.3, 8.9

Posted By: Inextlive