आगरा. ब्यूरो वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ओडीओपी ब्रज उदय उत्पाद को बढ़ावा देने और टूरिस्ट्स के सामने उसे बेहतर तरह से प्रदर्शित करने के लिए गुरुवार को कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेरा आगरा सिटी एप पर मंडल के सभी जिलों के उत्पादों का प्रचार हो. ताजमहल के पास दो आउटलेट पर इन उत्पादों को पैकेङ्क्षजग और अलग-अलग रखा जाए. इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए समिति बनाकर जिम्मेदारी भी दी जाए.


ओडीओपी को लोकप्रिय बनाने के करें प्रयास
कमिश्नर ने अपने ऑफिस में आयोजित बैठक में कहा कि देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट्स के बीच ओडीओपी उत्पाद को लोकप्रिय बनाने के लिए और बिक्री बढ़ाने के लिए प्रयास करने होंगे। आगरा का मार्बल इनले वर्क, मैनपुरी की तारकशी, मथुरा की पोशाक, फीरोजाबाद के ग्लास को पैकेङ्क्षजग के माध्यम से प्रदर्शित करना होगा। एकल उत्पादों के भी पैकङ्क्षजग हो और उनके मूल्य निर्धारित किए जाएं। प्रोडक्ट्स से संयुक्त रूप से रूबरू कराने को शिल्पग्राम और ताज नेचर वाक में एक-एक अस्थाई आउटलेट खोलने, दो बड़े होटल और ताजमहल के आसपास दो दुकानों में ब्रज उदय उत्पाद के काउंटर खोलने के निर्देश दिए गए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पाद को तैयार करने एवं इसकी पैकेङ्क्षजग करने की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी भी जताई। साथ ही ऑनलाइन मार्केङ्क्षटग के लिए मेरा आगरा सिटी एप को भी जोडऩे के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, सीडीओ प्रतिभा ङ्क्षसह, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, अपर नगरायुक्त एसपी यादव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive