Agra: दो हफ्ते बाद नवरात्र के पहले दिन शनिवार को बाजार में कस्टमर्स की भीड़ दिखाई दी. सैटरडे को राजा की मंडी मार्केट में जिस प्रकार की क्राउड देखने को मिली. शोपकीपर्स भी मार्केट को कैश करने की तैयारी किए बैठे हैं.



 रवि कुमार बूल चंदानी, राजा की मंडी

पितृपक्ष में मंदी के बाद नवरात्र बाजार के लिए वरदान बनकर आए हैं। इससे मार्केट में बूम आएगी.

मंगाराम मनीष स्टोर्स, राजा की मंडी

शोपकीपर्स नवरात्र आने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब नवरात्र, दशहरा, दीपावली व उसके बाद सहालग शुरू होंगे। शोपिंग करने के लिए लोग निकलने लगे हैं.

जौनी लकी गारमेंट्स राजा की मंडी

जिस प्रकार से मार्केट उठना चाहिए, उस प्रकार से डिमांड नहीं बढ़ी है.नवरात्र से ही शुभ कार्य स्टार्ट हो जाते हैं.डिमांड को देखते हुए विंटर ड्रेसेस की डिमांड भी आने लगी है।

Posted By: Inextlive