आगरा। यूपी रोडवेज इंप्लॉइज यूनियन द्वारा मंगलवार को ईदगाह बस स्टैंड पर कोरोना संक्रमण से बचाव को जन जागृति अभियान शुरू किया गया। मुख्य प्रहरी के रूप में पूर्व मेयर अंजुला सिंह माहौर, मनोज पुंडीर क्षेत्रीय प्रबंधक, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन उपस्थित रहे। यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मो। अली दुलारे ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अपनी व अपने परिवार की चिंता न करते हुए जनता, मजदूरों और छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। यह परिवहन निगम के लिए गौरव की बात है। क्षेत्रीय मंत्री सत्यनारायन शर्मा ने कहा कि परिवहन कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी कर्मचारी और यात्रियों से कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में लापरवाही न बरतें। मास्क और दो गज की दूरी का पालन करें। इसके बाद संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। गरीबों को खाने के पैकेट भी दिए गए। इस अवसर पर महेश शर्मा, राजकुमार गौतम, शिवनाथ यादव, प्रमोद जादौन, केशव प्रसाद, देशराज सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, अविनाश गौतम, उमाशंकर गोस्वामी, कपिल पचौरी आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive