आगरा. मनपसंद रेस्ट्रां में बैठे हुए अचानक आपके पास ऐसा व्यक्ति आ जाए जिसे आप अक्सर टीवी या फिर पिक्चर्स में देखते हों तो आपको कैसा लगेगा. आप निश्चित ही एक्साइटेड हो जाएंगे. कुछ ऐसा ही हुआ संडे को मैक डोनाल्ड्स में. रेस्ट्रां में संडे सेलिब्रेट करने आए लोग मैक डोनाल्ड्स के जोकर रोनल्ड मैक डोनल्ड्स को देखकर चौंक गए. रोनल्ड ने रोड सेफ्टी के टिप्स दिए.


गेट स्ट्रीट स्मार्ट संजय पैलेस में कॉसमॉस मॉल स्थित मैक डोनल्ड्स आउटलेट में एक सेमिनार के जरिए 'गेट स्ट्रीट स्मार्टÓ रोड सेफ्टी का मैसेज दिया। रोनल्ड मैक डोनल्ड्स ने मजेदार और लोकप्रिय नर्सरी राइम्स के जरिए बच्चों को ट्रैफिक लाइट्स की इंपोर्टेंस बताई। रोनल्ड्स ने बताया कि स्कूल जाते समय फुटपाथ पर ही चलें। चौराहा क्रॉस करने से पहले सिग्नल जरूर देखें। रेड लाइट होने पर रुकें और ग्रीन लाइट होने पर ही आगे बढ़े।पेरेंट्स भी बन गए बच्चे बच्चे रोनल्ड मैक डोनल्ड्स के गेटअप और बातों में इंटरेस्ट ले रहे थे। रोनल्ड का चेहरा व्हाइट कलर से रंगा था। वहीं, हाथ येलो और बाल लाल कलर में डाई हो रखे थे। हॉल में स्थित करीब 40 बच्चों के साथ पेरेंट्स भी बच्चे बन गए। सेमिनार पर ट्रैफिक सिग्नल्स दिखाकर बच्चों को समझाया गया। गिफ्ट भी जीते बच्चों ने
रोनल्ड्स ने ट्रैफिक के सिग्नल्स दिखाकर बच्चों से क्वेश्चन भी पूछे। इसी दौरान बच्चों से डोरेमोन, नोविता, निज्जा हथोड़ी के बारे में भी क्वेश्चन किए। जिन बच्चों ने सही उत्तर दिया उन्हें रोनल्ड्स ने खुद गिफ्ट भी दिए। एक घंटे चले इस सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों ने खूब इंज्वॉय किया.

Posted By: Inextlive