विभिन्न देशों के नियंत्रक महालेखा परीक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम का भ्रमण किया. 20 सदस्यीय दल ने अगवानी मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने की. अपर नगरायुक्त एसपी यादव ने स्वच्छता डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन विकास कार्यो के मॉडल के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया. साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत हुए विकास का खाका भी दिखाया.


आगरा(ब्यूरो)। नियंत्रक महालेखा परीक्षकों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार दोपहर में नगर निगम पहुंचा और विभिन्न कार्यालयों को देखते हुए कार्यकारणी सभागार पहुंचा। निगम की ओर से यहां किए जा रहे कार्यों की प्रेजेंटेशन दी गई।

कार्यों की प्रजेंटेशन दी गई

इसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर प्रतिनिधियों ने प्रशंसा की। इसके साथ ही वेस्ट मेनेजमेंट, फूलों, कूड़े से तैयार हो रही खाद आदि को सराहा। मेयर ने दल स्मार्ट सिटी के कार्यों के बारे में बताया, किस तरह शहर की तस्वीर बदलने का प्रयास है। उन्होंने बाइसिकल शेयङ्क्षरग, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। प्रतिनिधियों ने निगम के विभिन्न अधिकारियों से कार्यों के बारे में जाना। प्रतिनिधिमंडल में ओमान, कांगो, नेपाल आदि देश के प्रतिनिधि थे। अपर नगरायुक्त विनोद गुप्ता, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive