आगरा : कोरोना से कांग्रेस नेता जगदीश वर्मा का निधन हो गया। शुक्रवार को डाक्टर, दंपती सहित कोरोना के 79 नए केस सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7591 पहुंच गई है। कोरोना को 6975 मरीज मात दे चुके हैं। अब 478 सक्रिय केस हैं।

माईथान निवासी कांग्रेस नेता जगदीश वर्मा को सात दिन पहले परेशानी होने पर नोएडा के एसआर हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया। जगदीश वर्मा 1993 में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे थे। 2007 में दयालबाग विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। करीब डेढ़ हजार वोट मिले थे।

उधर, 30 साल, 27 साल के एसएन मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर, फतेहाबाद रोड स्थित शा¨पग माल की 19 साल की युवती, एमजी रोड स्थित माल के 55 और 19 साल, संजय प्लेस स्थित माल के 65 और 41 साल के मरीज, कमला नगर की 49 और 46 साल के दपंती, विजय नगर कालोनी के 41 और 40 साल के दंपती, उनका 10 साल का बेटा, वीर नगर, दयालबाग के 27 और 25 साल के दंपती में कोरोना की पुष्टि हुई है।

955 में से छह में कोरोना की पुष्टि फोटो

टार्गेटेड सैंप¨लग में शुक्रवार को हास्पिटल, नर्सिंग होम, फल विक्रेताओं के सैंपल लिए गए। डा। पीके शर्मा ने बताया कि 955 के सैंपल लिए गए, इसमें से छह में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन्हें आइसोलेट किया गया है।

नवंबर में सबसे ज्यादा 79 केस

अक्टूबर में कोरोना के केस कम हुए थे, नवंबर में रोजाना 30 से 40 नए केस आ रहे थे। मगर, पिछले तीन दिन से लगातार केस बढ़ रहे हैं। एक दिन में नवंबर में अभी तक के सबसे अधिक 79 केस आए हैं।

Posted By: Inextlive