ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का साइबर ठगों का नया तरीका सामने आया है ऐसे में साइबर ठग सस्ते दरों पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहे हैं लगातार बढ़ रहे मामलों को देख एसएसपी ने अलर्ट जारी किया है. ताकि ठगों के चंगुल से बचा जा सके.

आगरा। कम ब्याज दर में तत्काल ऑनलाइन लोन या कर्ज देने का दावा करते हुए मैसेज करते हैं। बातचीत करने पर इंस्टेंट मोबाइल एप जैसे कैशबिन, मनीव्यू, कैशबस, हैलो लोन, स्माल लोन डाउनलोड करवाते हैं और दावा करते हैं कि इन एप के जरिए कम ब्याज में शीघ्र लोन मिल जाएगा। एप डाउनलोड करते ही मोबाइल का पूरा डेटा उनके हाथ में चला जाता है। इसके बाद वे आसानी से बैंक खाता से राशि निकाल लेते हैं। ऐसे कई मामले साइबर सेल में आ चुके हैं।

धमकाकर कराते हैं रकम जमा
इस दौरान लोन लेने से आनाकानी करने पर साइबर ठग तरह-तरह की धमकी देते हैं जैसे पुलिस में रिपोर्ट करने, रिकॉर्ड खराब करने की धमकी देते हैं और डराकर रकम जमा कराते हैं।

एसएसपी ने जारी किया अलर्ट
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने अलर्ट जारी कर बताया है कि लोन स्कैम ठगी से बचने के लिए अनाधिकृत एप व बैंक से लोन नहीं लेना चाहिए और न ही उसे डाउनलोड करना चाहिए। साथ ही उसमें अपनी महत्वपूर्ण जानकारियां देना चाहिए। अपनी केवाईसी, दस्तावेज की फोटोकॉपी भी हर किसी को न दें।

लोन के लिए अधिकृत बैंक से करें संपर्क
सुरक्षित और अधिकृत बैंकिंग संस्थाओं के जरिए लोन लेना चाहिए, जो आरबीआई से रजिस्टर्ड हों। अनजान मोबाइल एप के अलावा गैर बैंकिंग संस्थाओं के लोन वाले एप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। वहीं किसी एजेंट के चक्कर मेें नहीं फंस कर जिम्मेदार अधिकारी से ही संपर्क करना चाहिए।

लोन के नाम पर बढ़ रही ऑनलाइन ठगी
ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। करीब तीन साल के भीतर 300 से अधिक मामले साइबर ठगी के दर्ज हैं। लेकिन हाल ही में 27 मामले लोन को लेकर ठगी के सामने आए है।

लालच में ठगी का शिकार
ठग लोन के नाम पर ऑनलाइन ठगी के कई तरीके अजमा रहे हैं। लोग इसी में फंसकर ठगी के शिकार हो रहे हैं। अब लोन स्कैम के नाम से ठगी हो रही है। कम ब्याज और शीघ्र ऑनलाइन लोन पाने के लालच में लोग इसके शिकार हो रहे हैं।


शहर मेें सक्रिय गैंग के सदस्य सस्ते ब्याजदर के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में सावधान रहने की जरुरत है, लोन लेने से पहले इस बात की जानकारी कर लें कि बैंक रजिस्टर्ड है या नहीं, एजेंट के लालच में न आएं।
-सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी

Posted By: Inextlive