AGRA: एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम की आग लगने के बाद धुंए से दम घुटने से मौत हो गई. मुनीम के कमरे में आग उसकी ही सिगरेट से रात्रि को लग गई. बताया गया है कि मुनीम कई सालों से छत्ता एरिया स्थित एक लॉज में रह रहा था. आग से लॉज में हड़कंप मच गया. लॉज के पर्यटक वहां से भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मुनीम के शव को बाहर निकाला.


ट्रांसपोर्ट कंपनी में था मुनीमप्रमोद शर्मा 43 साल खुर्जा बुलंदशहर का रहने वाला है। प्रमोद शर्मा जगदम्बा ट्रान्सपोर्ट कंपनी पर मुनीम था। वह थाना छत्ता के सामने शील लॉज में 21 सौ रुपए महीना पर रहता था। लॉज मालिक राजेश चन्द्र ने बताया प्रमोद शर्मा नशे क ा आदी था। वो हमारे यहां पर पांच सालों से रह रहा था। रात को भी देर से आता था। सिगरेट बहुत पीता था। कमरे से उठ रहा था धुआं
लॉज मालिक ने बताया कि प्रमोद रात को लेट आया था। वह कमरे की छत पर सो रहा था। नीचे कमरे में कब आ गया किसी को पता नहीं चला। रात को कमरे में नशे की हालत में सिगरेट से कपड़ों में आग लग गई। कमरे में धुआं ही धुआं भर गया। आग की खबर से लॉज में रुके पर्यटक बाहर निकल गए। सूचना पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। प्रमोद को आनन-फानन में एसएन मेडिकल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने धुएं से दम घुटने के चलते मौत होने की बात बताई.पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पीएम हाउस भेजा।

Posted By: Inextlive