आगरा. लड़की भगाने के मामले में चार दिन से अवैध हिरासत में बंद युवक की बॉडी कैंट स्टेशन के पास ट्रैक पर मिली. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों ने जाम लगाकर हंगामा किया. बेटे की मौत में परिजनों ने बसपा विधायक पर भी आरोप लगाए हैं. एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर सहित चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर बसपा विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस कस्टडी में मरने वाला ये युवक पहला नहीं है. इससे पहले भी आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं.


ट्रैक पर मिला शवथाना शाहगंज के ईदगाह पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर युवक का शव दो हिस्सों में पड़ा देख इलाके में सनसनी फैल गई। दर्जनों लोगों की भीड़ ट्रैक पर जमा हो गई। युवक की पहचान ख्वासपुरा निवासी हुसैन (35 साल) कल्लू खां के रुप में की गई। सूचना पर हुसैन के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जीआरपी ने बॉडी को उठाना चाहा तो पब्लिक ने हंगामा कर दिया।एएसपी को घेरा पब्लिक नेजीआरपी की खबर पर शाहगंज पुलिस के साथ एएसपी प्रभाकर चौधरी भी पहुंच गए। महिलाओं ने एएसपी को घेर लिया। बवाल बढऩे की आशंका पर उन्होंने स्वॉट की टीम और पीएसी को भी बुला लिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्यारह बजे बॉडी को उठने दिया गया। बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। बाडी के पैर और गर्दन में भी चोट के निशान हैं।
पांच साल से था अफेयर


मां खत्तो बेगम ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। हुसैन सबसे बड़ा है। उसकी शादी हो चुकी है। उसके चार बच्चे हैं। पड़ोस में रहने वाली लक्ष्मी (नेम चेंज्ड) से करीब पांच साल से अफेयर चल रहा था। एक माह पहले दोनों घर से भाग गए। लड़की वाले बसपा विधायक भगवान सिंह कुशवाह की मदद से परिवार वालों पर दबाव डालने लगे। रात में आकर जान से मारने की धमकी देते थे।पुलिस ने पकड़े थे दोनों युगल हमने खुद चारों तरफ जाकर तलाश किया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। पुलिस ने लड़की भगाने का मामला दर्ज कर लिया। परिजनों का आरोप है कि विधायक लगातार लड़के को पकड़कर सबक सिखाने की बात पुलिस से कहते रहे। रक्षाबंधन वाले दिन फतेहपुरी सीकरी में लड़की के परिजनों ने पुलिस के साथ जाकर दोनों को पकड़ लिया।लड़की के नहीं कराए बयानपरिजनों ने बताया कि पुलिस दोनों को शाहगंज थाने में ले आई। विधायक के इशारे पर पुलिस ने लड़की को पिता के साथ घर भेज दिया। लड़के को चौकी इंचार्ज सर्वजीत ने चौकी पर तीन दिन और तीन रात बांधकर रखा। लड़के के परिजनों ने भी काफी सोर्स लगाई, मां ने बताया कि फ्राइडे रात को बेटे के लिए खाना लेकर गई थी।छोडऩे के मांगे थे रुपए

रात को ही बेटे को छोडऩे की बात मां ने पुलिस से कही। तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उससे 15 हजार रुपए लाने के लिए कहा। वह सैटरडे को इंतजाम करके लाने की बात कहकर चली आई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि हमने इसे छोड़ दिया था। अब अपनी ही बातों में पुलिस फंसी नजर आ रही है।भीड़ ने किया पथरावपोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने हुसैन की बॉडी को कमाल खां के पास रखकर जाम लगा दिया। पूरे दिन पुलिस के पसीने छूटते रहे। जाम की खबर पर पुलिस के आला अधिकारी ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटे जाम लगाया। पुलिस ने लाठी-चार्ज कर दिया। तो भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया।विधायक पर मुकदमा दर्जपिता कल्लू खां की तहरीर पर एसएसपी शलभ माथुर ने हत्या और बॉडी को ठिकाने लगाने के आरोप में लड़की के पिता बाबूलाल, रोशन, पूरन, रघुवीर और बसपा विधायक भगवान सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। साथ एसएसपी ने इंस्पेक्टर शाहगंज आरपी सिंह, चौकी इंचार्ज सर्वजीत सिंह और एक चौकी पर तैनात सिपाही को सस्पेंड किया है।शलभ माथुर-एसएसपी आगरा-लापरवाही बरतने के मामले में इंस्पेक्टर सहित तीन लोगों को सस्पेंड किया है। हत्या और बॉडी को ठिकाने लगाने के आरोप में चार नामजद सहित बसपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive