AGRA:एसएन मेडिकल कॉलेज की ज्यादातर बिल्डिंग्स जर्जर हो चुकी हैं. बिल्डिंग के गिरने के कई हादसे सामने आ चुके हैं. हादसे दर हादसे से मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने कोई सबक नहीं लिया. एक बार फिर थर्सडे को पुरानी ओपीडी में सर्जरी के कमरा नम्बर तीन की छत टूटकर गिर गई. इसमें पेशेंट देख रहे डॉ. श्वेतांक प्रकाश के साथ-साथ दो जूनियर डॉक्टर्स को भी चोट आई है. वहीं जोरदार धमाके के चलते पेशेंट्स में भी अफरातफरी का माहौल बन गया.


टूटी छत थर्सडे को मेडिकल कॉलेज में ओपीडी के दौरान सर्जरी के कमरा नम्बर तीन में सुबह 11:40 मिनट पर छत से प्लास्टर गिरकर पेशेंट देख रहे डॉ। श्वेतांक प्रकाश के ऊपर गिर गया। उनको सिर में और हाथों में चोट आई है। उनके साथ ही रेजीडेंट डॉ। नितिन और डॉ। विनोद को भी सिर में चोट आई है। अचानक से हुए इस हादसे से मरीजों में हड़कंप मच गया। डॉ। मनोज भी हादसे के दौरान मौके पर मौजूद थे।पहले भी हुआ था हादसा इससे पहले भी सर्जरी ओपीडी की कमरे छत कई जगह से गिर चुकी है। पुरानी ओपीडी की हालत जर्जर हो चुकी है और इसका प्लास्टर टूट-टूटकर गिरता है। पहले भी कई बार पेशेंट इसकी चपेट में आने से बचे हैं। सालों पुरानी बिल्डिंग की मेंटिनेंस नहीं हुई है।बंद करवाई ओपीडी


इस हादसे में डॉ। प्रकाश के चोटिल होने से सभी जूनियर डॉक्टर्स ने 12:30 बजे ओपीडी बंद करवा दी। सभी जूनियर डॉक्टर्स ने मिलकर प्रिंसीपल आफिस में जाकर उनको पूरी बात बताई। सर्जरी की ओपीडी को नई ओपीडी की बिल्डिंग के स्किन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस पूरी बिल्डिंग का रेनोवेशन करवाने की बात भी उठी है।जर्जर है बिल्डिंग

मेडिकल कॉलेज की गल्र्स, बॉयज हॉस्टल के साथ-साथ मेडिसिन, सर्जरी, सात मंजिल और गायनिक डिपार्टमेंट की बिल्डिंग की हालत जर्जर हो चुकी है। सात मंजिल बिल्डिंग का छज्जा कई बार बंदर नीचे पार्क डॉक्टर्स की गाडिय़ों पर गिरा चुके हैं। इससे यहां से निकलने वाले मरीज और उनके परिजन भी हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं।वर्जन नई ओपीडी में सर्जरी की ओपीडी को शिफ्ट कर दिया गया है और बिल्डिंग की मेंटेनेंस भी होगी - डॉ। एनसी प्रजापति

Posted By: Inextlive