Agra: अपनी ढीली कार्यप्रणाली का खामियाजा आखिरकार एसएन मेडिकल कॉलेज को भुगतना ही पड़ गया. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया क्र एमसीआईक्र ने मेडिकल कॉलेज में पीजी सीट्स बढ़ाने के डिसीजन में फेरबदल कर दिया है. अब कॉलेज में पीजी सीट्स नहीं बढ़ाई जाएंगी. लास्ट ईयर अपने इंस्पेक्शन के दौरान एमसीआई ने कॉलेज में कुछ कमियां दूर की हिदायत दी थी जिसे मेडिकल कॉलेज अमल में लाने में नाकाम रहा. बता देंं कि एमसीआई ने इस साल पूरे यूपी में 1442 सीट्स बढ़ाई हैं.


नहीं बढ़ेगी सीट्स एसएन मेडिकल कॉलेज में इसी समय में पीजी की 100 सीट हैं। पिछले साल इंस्पेक्शन के दौरान एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज में 49 पीजी सीट्स बढ़ाने का फैसला लिया था। यूपी के कई मेडिकल कॉलेजेस में हजारों पीजी सीट्स बढ़ाई भी गई हैं। एमसीआई पीजी सीट्स को बढ़ाने के लिए इंस्पेक्शन के लिए यहां पहुंची थी। मगर, अब मेडिकल कॉलेज में पीजी सीट्स न बढ़ाने का डिसीजन एमसीआई ने लिया है। निकला फिसड्डी इंस्पेक्शन के दौरान एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर और सीनियर फैकल्टी की कमी पाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एमसीआई की टीम ने कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन से इन कमियों को सेशन में ही दूर करने की हिदायत भी दी थी। मगर, कमियों को दूर करने में कॉलेज फेल साबित हुआ है। इस बार केवल 100 सीट के लिए पीजी में एडमिशन होंगे।norms करें पूरे
एमसीआई के मुताबिक, पीजी सीट्स बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज के पास फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ हॉस्टल और एग्जाम करवाने की भी प्रॉपर व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं, मेडिकल कॉलेज इन दिनों कई डिपार्टमेंट में सीनियर फैकल्टी की कमी से जूझ रहा है। पीजी सीट्स न बढऩे का डिसीजन फैकल्टी की कमी को भी माना जा रह है। मेडिकल कॉलेज में टोटल 20 डिपार्टमेंट हैं जिनमें सीट्स बढऩे की संभावना थी।

Posted By: Inextlive