टशन में टकराव पूर्व मंत्री के सभास्थल के सामने से गुजर रहा था पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों का काफिला हूटर बजाने पर पूर्व मंत्री के समर्थकों ने रोक ली गाडिय़ां पुलिस की मौजूदगी में की गई तोडफ़ोड़ 10 गाडिय़ां हुई क्षतिग्रस्त आला अधिकारियों के समझाने पर किसी तरह मामला हुआ शांत

आगरा( ब्यूरो)। पिनाहट में गाड़ी पर लगे हूटर को लेकर बवाल हो गया। पूर्व मंत्री अरिदमन ङ्क्षसह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान के समर्थक भिड़ गए। सीओ और एसओ की मौजूदगी में पूर्व ब्लॉक प्रमुख समर्थकों की गाडिय़ां रोककर हूटर तोड़ दिया। विरोध पर मारपीट और पथराव किया। 10 गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई। पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिद पर अड़े दोनों पक्षों को शाम तक अधिकारी समझाते रहे, तब मामला शांत हुआ।

तीन दिवसी बाइक रैली का आयोजन
पिनाहट क्षेत्र में पूर्व मंत्री अरिदमन ङ्क्षसह का तीन दिवसीय बाइक रैली कार्यक्रम चल रहा है। दूसरे दिन पूर्व मंंत्री यहां पहुंचे थे। दोपहर एक बजे नदगंवा रोड पर स्थित गोलस वाटिका में सभा हुई। बाइक रोड पर खड़ी थीं और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। इसी बीच सुग्रीव चौहान के समर्थकों का काफिला वहां से गुजरा। हूटर बजाने पर पूर्व मंत्री समर्थकों ने गाडिय़ों को रोक लिया। खबर मिलते ही सीओ और एसओ पिनाहट फोर्स के साथ पहुंच गए। उनके सामने ही पूर्व मंत्री समर्थकों ने गाड़ी पर लगे हूटर को उतारने के लिए कहा। न मानने पर हूटर तोड़ दिया।

जान बचाकर भागे समर्थक
विरोध करने पर पूर्व मंत्री समर्थकों ने डंडे लेकर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की, पथराव कर दिया। सुग्रीव समर्थक वहां से जान बचाकर भागे। प्रभारी एसपी पूर्वी शिवराम यादव, एसपी सिटी विकास कुमार पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ पहुंच गए। खबर मिलते ही समर्थक सुग्रीव चौहान के चिलर प्लांट पर जुटने लगे। उधर, भाजपा विधायक पक्षालिका ङ्क्षसह भी पहुंच गईं।

रैली निकालने को जिद पर अड़े
पूर्व मंत्री और विधायक सुग्रीव चौहान के चिलर प्लांट की ओर से ही बाइक रैली निकालने पर अड़े थे। सुग्रीव चौहान पक्ष के लोगों ने इस रूट से रैली न निकलने देने का ऐलान कर दिया। शाम साढ़े पांच बजे तक अधिकारी दोनों पक्षों को समझाते रहे। मगर, पूर्व मंत्री और विधायक काफिले के साथ चिलर प्लांट की ओर पहुंच गए। वहां सुग्रीव समर्थक रोड पर लेटकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने पूर्व मंत्री के काफिले को 50 मीटर पीछे लौटाया। सुग्रीव समर्थकों को समझाकर हटाया। इसके बाद पूर्व मंत्री का काफिला वहां से गुजरा।

गाडिय़ों को रोककर तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। सभा या बाइक रैली के लिए अनुमति की आवश्यकता है या नहीं, यह प्रशासन से पूछा जा रहा है। यदि अनुमति अनिवार्य है तो बिना अनुमति रैली क्यों निकाली जा रही थी, इसकी जांच कराई जाएगी। दूसरे पक्ष ने अपनी गाड़ी पर हूटर किसकी अनुमति से लगाया था, नियमत: उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी को निर्देशित किया गया है कि दोनों पक्षों के खुराफाती लोगों को प्रभावी ढंग से पाबंद किया जाए, जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
राजीव कृष्ण, एडीजी जोन

सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करने को हम जन संदेश यात्रा निकाल रहे थे। तभी यह मामला हुआ। इस मामले से हमने शासन-प्रशासन को अवगत करा दिया है।
-अरिदमन ङ्क्षसह,पूर्व मंत्री

मेरे समर्थक मुझे रिसीव करने अरनौटा आ रहे थे। रास्ते में पूर्व मंत्री के समर्थकों ने गाडिय़ां रोककर तोडफ़ोड़ कर दी। मेरे समर्थकों के साथ मारपीट की गई। किसी तरह वे जान बचाकर वहां से निकलकर आए हैं। मारपीट में चार समर्थक घायल हुए हैं। मैं इस मामले में तहरीर दे रहा हूं।
-सुग्रीव चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख

Posted By: Inextlive