Agra: राखी का त्योहार बहन और भाई का रिश्ते का प्रतीक होता है. इस पर्व का इंतजार हर बहन पूरे साल करती है. बदलते दौर के साथ राखी और इसका स्वरूप भी बदल गया है. धागे की राखियों की जगह अब सिल्वर और गोल्ड की राखियों ने ले ली है. मार्केट में इन दिनों इन राखियों की डिमांड हो रखी है. हर बहन अपने भाई के लिए सबसे सुंदर राखी चुनने में लगा हुई है.


डिजाइनर राखियां मार्केट में इन दिनों डिजाइनर राखियों की भरमार है। धागे वाली राखी का क्रेज इस बार खत्म होता दिख रहा है। ज्यादातर लोग इस बार गोल्ड और सिल्वर की राखियों की मार्केट में डिमांड है। ज्वेलर्स की शॉप्स पर सिल्वर और गोल्ड में हर रेट की राखी मौजूद हैं। मिडिल क्लास के लोग भी इनको आसानी से एफॉर्ड कर सकते हैं। सिल्वर की राखियों की कीमत 100 से 500 रुपये और गोल्ड की राखी एक हजार से दो हजार तक के रेट में मार्केट में उपलब्ध है। इन राखियों के साथ गंगाजल, रोली, अक्षत, श्रीफल और पंचमेवे भी साथ पैक होकर आ रहे हैं। इनको कहीं बाहर पोस्ट करके भेजने में भी आसानी रहेगी।डिजाइनर थाल
भाई की आरती उतारने आरती थाल भी मार्केट में उचित रेट में उपलब्ध हैं। इसमें आरती के दौरान इस्तेमाल होने वाले सभी सामान को अलग-अलग रखने की सुविधा है। आखिर त्योहार भी तो भाई के लिए है, तो सब कुछ बेहतरीन और खूबसूरत तो होना ही चाहिए। इसमें पान, गणेश और हथेली की डिजाइन के थाल उपलब्ध हैं। इसकी कीमत दो हजार रुपये से लेकर 35,000 रुपये है।

Posted By: Inextlive