आगरा : एमजी रोड पर हैंगिंग डस्टबिन लगाए जाएंगे। यह भगवान टाकीज से लेकर प्रतापपुरा चौराहा तक होंगे। खेरिया मोड़ से होटल जेपी तक हैंगिंग डस्टबिन लग चुके हैं।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 का अंतिम चरण शुरू हो चुका है। इस माह केंद्रीय टीम सर्वे के लिए आ सकती है, जिसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन तैयारियां कर रहा है। पैदल चलने वाले लोग कई बार रोड के किनारे पानी की बोतल, चाकलेट का रैप फेंक देते हैं। सेंट जोंस कालेज, आगरा कालेज, नालबंद चौराहा सहित अन्य स्थलों पर हैंगिंग डस्टबिन लगाए जाएंगे। एक डस्टबिन में सूखा और दूसरे में गीला कूड़ा फेंका जा सकेगा।

विशेष जागरूकता अभियान भी चलेगा

मेयर नवीन जैन का कहना है कि कूड़े को हमेशा डस्टबिन में फेंकना चाहिए। इसे लेकर विशेष जागरूकता अभियान शुरू होगा।

- एमजी रोड पर जल्द ही हैंगिंग डस्टबिन लगाए जाएंगे। यह डस्टबिन भगवान टाकीज से लेकर प्रतापपुरा चौराहे तक होंगे।

केबी सिंह, अपर नगरायुक्त

Posted By: Inextlive