स्वास्थ्य विभाग फोन कर बोल रहा दूसरी डोज लगवाने के लिए जनपद में चार लाख लोगों की सेकंड डोज चल रही ड्यू

आगरा (ब्यूरो) कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनपद में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। पहली डोज का टारगेट लगभग पूरा हो गया है। लेकिन दूसरी डोज लगवाने वाले अभी पीछे हैैं। जनपद में चार लाख लोगों की सेकंड ड्यू चल रही है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग फोन करके याद दिला रहा है कि आपकी दूसरी डोज लगना रह गया। इसलिए इसे जल्द से जल्द वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर लगवा लें।

चार लाख लोगों को नहीं लगी दूसरी डोज
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में अभी चार लाख लोग ऐसे हैैं जिनको दूसरी डोज लगना बाकी है और उनकी दूसरी डोज लगने तारीख निकल चुकी है। सीएमओ ने कहा हम उन्हें फोन तो कर ही रहे हैैं। लेकिन जिन लोगों की दूसरी डोज लगना बाकी है वे जल्द से जल्द अपने दूसरी डोज लगवा लें।


जनपद में चार लाख लोगों की कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ड्यू चल रही है। उनको विभाग द्वारा फोन करके वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनपद में रोजाना 600 से ज्यादा केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जल्द से जल्द अपनी दूसरी डोज लगवा लें।
-डॉ। संजीव वर्मन, डीआईओ
---------------
इतना वैक्सीनेशन हो चुका है
जनपद में अब तक 52.65 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी हैैं। इसमेें 33.38 लाख लोगों को पहली डोज और 19.13 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैैं। 117339 15 से 17 वर्ष के टीनएजर्स ने वैक्सीन लगवाई है। जनपद में अब तक 25.20 लाख महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई है। 27.29 लाख पुरुषों ने जनपद में अब तक वैक्सीनेशन कराया है।
------------
आगरा में वैक्सीनेशन की स्थिति
04 लाख सेकंड डोज ड्यू हैैं आगरा में
52.65 लाख डोज लगी आगरा में
33.38 लाख पहली डोज लगी
19.13 लाख लोगों को दोनों डोज लगीं
13232 लोगों ने लगवाई प्रिकॉशन डोज
1.17 लाख किशोरों ने लगवाई है वैक्सीन
27.29 पुरुषों ने लगवाई है वैक्सीन
25.20 महिलाओं ने लगवाई वैक्सीन
45.12 लाख लोगों को लगी कोविशील्ड
7.53 लाख लोगों को कोवैक्सीन लगी

Posted By: Inextlive