आगरा। जिले में केंद्र व राज्य संरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। जूएम एप पर ऑनलाइन हुई मीटिंग में भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ के प्रतिनिधि गुरुप्रसाद की मौजूदगी में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम प्रभु एन। सिंह की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन मीटिंग में जिला क्रेडिट योजना 2020-21 के सापेक्ष जिले की कुल प्रगति 108 रही। जिसमें कृषि का कुल अग्रिम लगभग 77 फीसदी है। लघु मध्यम सूक्ष्म उद्योग का कुल 52 एवं अन्य प्राथमिक का 52 फीसदी रहा। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि ने सभी बैंकों को प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का समय निस्तारण करने और आरबीआई को संबंधित डाटा समय से भेजने के निर्देश दिए। सीडीओ ए। मनिकनंदन ने सभी बैंकों को विगत वित्तीय वर्ष 2020-21 की प्रगति के अनुरूप चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी इसी निरंतर प्रयास के लिए कहा गया। कोरोना काल में किए गए कार्यो की सराहना की गई। इस दौरान कोविड गाइडलाइन को फॉलो करने के निर्देश दिए गए। बैंकों में टीकाकरण के लिए भी कहा गया। इस मौके पर लीड बैंक के मैनेजर सुरेशराम, सह आयुक्त डीआईसी, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर, डीडीएम नाबार्ड संजय सिंह, डीआईएफ कृष्ण कुमार निगम समेत सभी बैंकों के कॉíडनेटर और नोडल अफसर मौजूद रहे।

ऐसे करें आवेदन

पीएम स्वनिधि के तहत लोन के लिए अप्लाई करने के लिए वेंडर का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है। पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए pmsvanidhi.mohua.gov.in या मोबाइल एप की मदद से आवेदन किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive