AGRA 28 Dec. : दिल्ली की गद्दी आम आदमी पार्टी को मिली तो इसका असर आगरा के आम आदमी में भी दिखाई दिया. राजधानी के रामलीला मैदान से करप्शन को मिटाने की बात चली तो आगराइट्स ने भी इसके अंगेस्ट खड़े होने को संकल्प लिया. ताज सिटी में दिन भर चले चर्चा का हॉट टॉपिक जहां करप्शन रहा वहीं आगराइट्स ने लड्डू भी बांटे. आगराइट्स ने भी अपने सिटी से करप्शन मिटाने का संकल्प लिया.


एडवोकेट्स ने पहनी टोपी कलेक्ट्रेट में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट्स सटरडे को भी हर दिन की तरह ही वकालत करने आए थे। दिल्ली में आम आदमी के करप्शन को मिटाने के संकल्प के समर्थन के लिए वकीलों ने आम आदमी की टोपी पहन ली। कलेक्ट्रेट कैम्पस में एडवोकेट्स ने बाकायदा मिठाई भी बांटी। आगराइट्स ने लिया संकल्प दिल्ली में एंटी करप्शन मूवमेंट को रन करने वाले सोशल एक्टिविस्ट अरविंद केजरीवाल ने जब दिल्ली की गद्दी संभाली तो आगराइट्स ने भी सिटी में करप्शन मिटाने के लिए संकल्प लिया। खासतौर से कलेक्ट्रेट में फैले करप्शन को मिटाने के लिए एडवोकेट्स ने सफेद टोपी पहनकर करप्शन के अंगेस्ट खूब नारेबाजी की। टीवी से चिपके रहे लोग
सटरडे को जब दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम के रूप में शपथ ग्रहण समारोह चला तो इसे देखने के लिए आगराइट्स टीवी स्क्रीन से चिपके रहे। सिटी के डिफरेंट एरियाज में स्थित रेस्टोरेंट, होटल, सलून, टी स्टॉल, पान स्टॉल, मार्केट में लोग केजरीवाल को शपथ लेते हुए स्क्रीन पर देखने के मौके से नहीं चूके.

Posted By: Inextlive