गृहमंत्री के समधी के घर लाखों की चोरी
सदर स्थित अनंत अपार्टमेंट में चोरों ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के समधी के फ्लैट को निशाना बनाया. सोमवार देर रात चोरों ने घर से करीब 12 लाख रुपए के जेवर और सामान चोर लिया. सूचना पर एसपी सिटी सहित थाना पुलिस पहुंच गई. आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं.
आगरा। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखी ज्वैलरी चुरा ली। शमसाबाद रोड पर आकाशवाणी भवन के सामने अनंत अपार्टमेंट के कारोबारी रवि शिवहरे रहते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को करीब ढाई से सवा तीन बजे के बीच उनके फ्लैट में चोर घुस आए। घर पर वो, उनकी पत्नी और बेटी थे। उनका बेटा और बहू शहर से बाहर होने के कारण कमरा बंद था। चोर सबसे पहले उसी कमरे में घुसे। जिससे पता चलता है कि चोरों को पहले से घर के सदस्यों के बारे में जानकारी थी।
शोर मचाने पर भागे चोर
अलमारियों के ताले तोड़ दिए। अलमारी में रखी सोने-चांदी की ज्वैलरी, नकदी और चांदी के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोर दूसरे कमरे में घुसे। उस कमरे में रवि शिवहरे की बेटी सो रही थी। आहट होने पर बेटी जाग गई। उसने लाइट जलाई तो चोर भाग निकले। बेटी ने दो चोरों को भागते देखा और शोर मचा दिया। शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे रवि शिवहरे और उनकी पत्नी भी जाग गई।
पुलिस ने चेक किए सीसीटीवी
पीडि़त रवि शिवहरे ने बताया कि चोर घर से सोने के जेवरात के अलावा करीब 12 लाख रुपए का सामान चुरा कर ले गए हैं। सूचना पर एसपी सिटी विकास कुमार व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।
माना जा रहा है कि चोर अपार्टमेंट के पीछे से आए होंगे। पीछे खाली जमीन पड़ी है। रवि शिवहरे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समधी हैं। नरोत्तम मिश्रा के बेटे की शादी रवि शिवहरे की बड़ी बेटी से हुई है।
आर्पाटमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसमें दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। लाखों के जेवर चोरी बताए गए हैं, आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विकास कुमार, एसपी सिटी