- उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

- मेनका गांधी, प्रवीण ऐरन, संतोष गंगवार और धमर्ेंद्र यादव की किस्मत ईवीएम में होगी कैद

द्यह्वष्द्मठ्ठश2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श.द्बठ्ठ

रुष्ट्यहृह्रङ्ख (16 ्रश्चह्मद्बद्य): गुरूवार को प्रदेश में दूसरे फेज के इलेक्शन में 11 सीटों पर वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी। गुरुवार को जिन सीटों पर वोटिंग होने जा रही है उनमें चार सीट सपा के पास है जबकि तीन सीट कांग्रेस और दो सीट बीजेपी के पास है। एक-एक सीट बीएसपी और आरएलडी के खाते में है।

इन सीटों पर होगी वोटिंग

दूसरे फेज में जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने जा रही है उसमें नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और खीरी की सीट शामिल है। इसमें नगीना, रामपुर, बदायूं और शाहजहांपुर की सीट सपा के पास थी। यह बात अलग है कि रामपुर से चुनाव जीतीं जया प्रदा इस बार आरएलडी के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं सम्भल सीट से बीएसपी के टिकट पर जीत हासिल करने वाले शफीकुर्रहमान बर्क इस बार सपा के टिकट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पीलीभीत से दो लाख 81 हजार वोटों के रिकॉर्ड मार्जिन से जीत हासिल करने वाले वरुण गांधी इस बार सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि वरुण की मां मेनका गांधी पीली भीत से किस्मत आजमा रही हैं। 2009 में वह आंवला से 7681 वोट से जीतीं थीं। वहीं मुरादाबाद से 49 हजार वोट से जीतने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन इस बार राजस्थान की अजमेर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

फैक्ट्स एण्ड फिगर

सीट - 11

वोटर - 1,85,25,199

मेल वोटर - 10097475

फीमेल वोटर- 8426590

अदर वोटर - 1134

सर्विस वोटर - 11571

टोटल कैंडीडेट - 150

महिला उम्मीदवारों की संख्या 17

सबसे अधिक कैंडीडेट 18 (मुरादाबाद)

सबसे कम कैंडीडेट 11 (खीरी)

सबसे अधिक वोटर - 1978119 (शाहजहांपुर)

सबसे कम वोटर 1492812 (नगीना)

पोलिंग स्टेशन 18910

इवीएम - 20493 कंट्रोल यूनिट, 22346 बैलेट यूनिट

डिजिटल कैमरे - 3366

विडियो कैमरे - 565

वेब कास्टिंग - 447

Posted By: Inextlive