- अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी ने की अपील

AGRA@inext.con

AGRA। महाशिवरात्रि के अवसर पर अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के तत्वाधान में दहतोरा ग्राम के लोधेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया गया। सदस्यों ने दूध की जगह जल से अभिषेक करने की अपील भी की।

मंदिर में श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर महादेव को बेलपत्र, फल, धतूरा और जल चढ़ाकर मनौतियां मांगी। डायरेक्टरी के सदस्यों ने कहा कि चढ़ावे के लिए दूध का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे दूध की बर्बादी होती है। दूध की जगह पानी से ही अभिषेक करना चाहिए। डायरेक्टरी के संपादक मानसिंह ने कहा कि भगवान पर दूध चढ़ाने से बेहतर है कि किसी गरीब को दूध पिलाओ। महिलाओं ने अपने सुहाग और सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। नई दुल्हनों ने घट धारण कर महादेव की पूजा की। इस दौरान ब्रह्मानंद राजपूत, पवन राजपूत, अरब सिंह बोस, दुष्यंत, विष्णु आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive