- मैरिज होम में पार्किंग का मुद्दा सिर्फ नोटिस तक सिमटा

- शहर में लग जाता है जाम, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

आगरा। नोटिस के पांच महीने बाद भी शहर के मैरिज होम पार्किंग की व्यवस्था नहीं कर पाए हैं। अधिकतर मैरिज होम के पास अपनी खुद की पार्किंग नहीं है। ऐसे में यहां कोई भी कार्यक्रम होने पर बाहर सड़कों पर वाहनों की कतार लग जाती है। जिससे जाम लगता है।

निगम का प्रस्ताव गो बैक टू पवेलियन

सितंबर में नगर निगम की कार्यकारिणी की मीटिंग में चीफ इंजीनियर एके सिंह ने रोड पर व्हीकल्स पार्किग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रपोजल रखा था। इसमें ये निर्धारित किया गया था कि मैरिज होम, कोचिंग संचालक, कमर्शियल संस्थान, फैक्ट्री, स्कूल समेत स्थानों को चिह्नित किया जाए, जहां लोग रोड पर वाहनों को पार्क कर देते हैं। इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इससे जाम तो लगता ही है, साथ ही राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों से स्पेस के हिसाब से शुल्क वसूला जाना था। लेकिन प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे जाने के बाद बात आगे नहीं बढ़ सकी।

जुलाई तक करनी थी व्यवस्थाएं दुरुस्त

शहर में तमाम ऐसे मैरिज होम हैं, जो मानकों की कसौटी पर खरे नहीं उतर रहे हैं। एडीए द्वारा उनको चिह्नित कर नोटिस जारी किया था। इनको जुलाई तक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे।

इनको किया जाना था चिह्नित

लोट्स गार्डन तोरा चौकी

विनायक वाटिका ग्वालियर रोड

अकबर गार्डन कलाकृति रोड

पचौरी गार्डन फतेहाबाद रोड

चौधरी गार्डन शमसाबाद रोड

आशीर्वाद वाटिका जगजीत नगर

शिव वाटिका शमसाबाद रोड

माहेश्वरी गार्डन ताजनगरी फेस-2

गोविन्द रिसोर्ट ग्वालियर रोड

नारायण गार्डन फतेहाबाद रोड

प्रकाश फॉर्म हाउस ग्वालियर रोड

फजल गार्डन रमाडा प्लाजा फतेहाबाद रोड

सदाशिव गार्डन कहरई मोड

रामचन्द्र फॉर्म हाउस शमाशाबाद रोड

पीएस गार्डन सिल्वर सिटी ग्वालियर रोड

आरके पैलेस, दीक्षा पैलेस, लीला गार्डन, एमएमआईजी ताजनगरी फेज-1

शहर में मैरिज होम

500 से ज्यादा

वर्जन

जो प्रस्ताव सदन में रखा गया था, वो सदन स्थगित होने से प्रस्ताव भी स्थगित हो गया था। अब उसे पुन: सदन में रखा जाएगा। रोड पर वाहन पार्क करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

एके सिंह चीफ इंजीनियर नगर निगम आगरा

Posted By: Inextlive