डिस्को लाइट के बीच म्यूजिक बीट्स के बीच रैम्प पर जादू बिखेरती रंग-बिरंगी ड्रेसेज में सजे-धजे खूबसूरत मॉडल्स. दिल थाम देने वाली कैटवाक करते यह मॉडल्स कोई और नहीं बल्कि एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स हैं. पिछले एक हफ्ते से मेडिकल कॉलेज के एनुअल फेस्ट फ्लेम्स 2011 में कल्चरल और स्पोट्र्स एक्टीविटीज की खुमारी स्टूडेंट्स के सिर चढ़कर बोल रही थी. संडे को इस एक हफ्ते लंबे फेस्ट का समापन फैशन शो के साथ हो गया. इस प्रोग्राम में दिल्ली के रॉक बैंड ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से सबके दिलों को जीत लिया.


आगरा।

एथनीक कलेक्शन रहा हिट फ्लेम्स-2011 की क्लोजिंग सेरेमनी पर कमला नगर स्थित आईफा फैशन इंस्टीट्यूट ने 'आर्ट ओ कोचरÓ की थीम पर फैशन शो ऑर्गनाइज किया। इसमें मेडिकोज ने तीन सीक्वेंस राउंड में रेम्प पर मॉडलिंग के जलवे बिखेरे। सबसे पहले राउंड में एथनीक कलेक्शन के तहत गल्र्स ने साड़ी, लहंगा और ब्वॉयज ने धोती और राइमेंट में रेम्प पर मॉडलिंग की। सेकंड राउंड में वेस्ट चीजों जैसे नारियल स्क्रब, डॉक्टर्स ग्लव्स और टीश्यू पेपर से बनी ड्रेसेज को पेश किया। लास्ट राउंड में प्रिंस और प्रिंसेज सीक्वेंस को पेश किया गया। इसमें शाहरुख, अभिषेक, अनूप, शिवानी, चंचल, रिचा, सोनम, सुरभि, स्वपनिल, मीनाक्षी, कविता, नेहा, संध्या, रेनू, लता, प्रियंका, खुशनुमा, प्राप्ती, पायल और नाजमीन ने पार्टिसिपेट किया।छाया रॉकबैंड
दिल्ली से आए 'एनलाइनाÓ बैंड की एक के बाद एक रॉकिंग परफॉर्मेंस ने सभी को अपना दीवाना बना दिया। कई सांग्स पर बैंड ने अपनी दिलकश अंदाज में परफॉर्मेंस दीं। सबसे ज्यादा तालियां रॉकबैंड की परफॉर्मेंसेज ने बटोरीं। क्लोजिंग सेरेमनी में चीफ गेस्ट डीआईजी असीम अरुण रहे। इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ। एनसी प्रजापति, एसआईसी डॉ। अजय अग्रवाल और कॉलेज की सभी सीनियर फैकल्टी उपस्थित रहीं। फैशन शो में कोरियोग्राफी गैजी, शो कॉर्डिनेट गरिमा सारस्वत और ड्रेस कॉ-ऑर्डीनेशन रुचि भार्गव और श्रुति मलिक ने किया। फ्लेम्स का कॉ-ऑर्डीनेशन 08 बैच के अभय सिंह और सुशील ने किया।

Posted By: Inextlive