AGRA: मानसून की दस्तक ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी थी. लोगों के चेहरों पर रौनक आई थी. लेकिन मिनिमम टेम्प्रेचर में अचानक से आई तेजी ने गर्मी को बढ़ा दिया है. वहीं दिन भर चलने वाली गर्म हवाओं ने आगराइट्स को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया. देर शाम तक मार्केट और सड़कों पर सन्नाटा रहा. पॉवर कट की मार एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट पेशेंट्स को झेलनी पड़ रही है. वार्ड में एडमिट पेशेंट्स का असहनीय गर्मी के चलते हाल-बेहाल है. वहीं घंटों हो रही कटौती से ओपीडी में आने वाले पेशेंट्स के ब्लड टेस्ट भी नहीं हो पा रहे हैं. पशेंट्स को बगैर टेस्ट कराए ही वापस लौटना पड़ रहा है.


सताया गर्मी ने फ्राइडे को सिटी का मेक्सिमम टेम्प्रेचर 45.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मिनिमम टेम्प्रेचर में चार डिग्री की बढ़ोत्तरी होने से सूरज की तपिश बढ़ गई है। सुबह नौ बजे से चलने वाली गर्म हवाओं के चलते लोगों ने घर से न निकलना मुनासिब समझा। दोपहर पर सिटी के मेन मार्केट और सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला। पूरे दिन उड़ी धूल ने भी पब्लिक को परेशान किया। मिल सकती है राहत वेदर डिपार्टमेंट की फॉर-कास्टिंग के मुताबिक सैटरडे और संडे को थंडरस्टोर्म के साथ शाम को हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। अगर मौसम ऐसा हुआ तो मिनिमम और मेक्सिमम टेम्प्रेचर में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। अभी कुछ दिन और आगराइट्स को प्री-मानसून का इंतजार करना पड़ सकता है।गर्मी की मार
एसएन मेडिकल कॉलेज में पिछले कई दिनों से तीन से चार घंटे की कटौती हो रही है। इससे सबसे ज्यादा वार्ड में एडमिट 700 से अधिक पेशेंट्स प्रभावित हो रहे हैं। लाइट के साथ-साथ यहां पानी की परेशानी भी मरीज और उनके परिजनों को झेलनी पड़ रही है। इंजेक्शन और ड्रिप भी नर्स को अंधेरे में लगाने पड़ रहे हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा पेशेंट्स एडमिट होने से वार्ड भी फुल चल रहे हैं।नहीं हो पा रहे टेस्ट सुबह नौ बजे से कॉलेज में ओपीडी शुरू हो जाती है। हर दिन यहां पर 1500 से अधिक पेशेंट पहुंचते हैं। इनमें से 50 परसेंट से अधिक को डॉक्टर्स ब्लड टेस्ट के लिए रेफर करते हैं। वहीं, लाइट न होने से मरीजों को बिना टेस्ट के लौटना पड़ रहा है। पैथोलॉजी के बाहर स्लाइड देने के लिए मरीजों की लम्बी लाइन लगी रहती है। प्रिंसीपल डॉ। एनसी प्रजापति के मुताबिक ब्लड टेस्ट के लिए मरीजों को लौटना न पड़े इसके लिए जनरेटर चलवाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive