आगरा. ताजमहल के अंदर डायना सीट पर अपनी सैंडिल का फोटो शूट करने के मामले में मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो और डिजाइनर संजना जॉन की गर्दन फंसती जा रही है. उनके खिलाफ सीसीटीवी का फुटेज पर्यटन थाने को सौंप दिया गया है. आरोप साबित होने पर दो साल की सजा के साथ एक लाख रुपए का दंड लगाया जा सकता है.


की थी पब्लिसिटी बता दें कि छह अक्टूबर को ताजमहल के अंदर अवैध रूप से डायना सीट पर सैंडिल रखकर विदेशी कंपनी के लिए एक फोटो शूट किया गया था। जिसमें डायना टेबिल के ऊपर मिस यूनिवर्स 2012 ने अपनी सैंडिल रखकर अलग-अलग ऐंंगिल से फोटो शूट कराया था। इस पब्लिसिटी करने के आरोप में फंसी मिस यूनिवर्स ओलीविया कल्पो, फैशन डिजाइनर संजना जॉन और सैंडिल बनाने वाली कंपनी के अगेंस्ट टूरिज्म थाने में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। मामले को लेकर एएसआई की ओर से पुलिस को पुख्ता सबूत भी सौंपे दिए गए हैं। बैग नहीं रोका गया था गेट पर


ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक मुनज्जर अली के अनुसार, मिस यूनिवर्स 2012 ओलीविया कल्पो और फैशन डिजाइनर संजना जॉन विंडो से निर्धारित टिकट लेकर ताजमहल में एंटर हो गईं। दूसरे टूरिस्ट्स की तरह ही इनकी एंट्री गेट पर प्रॉपर जांच भी की गयी। ओलीविया कल्पो और संजना जॉन के बैग में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं थी, इसलिए रोका नहीं गया। छिप नहीं के कैमरों से हरकत

वरिष्ठ संरक्षण सहायक अली के अनुसार, किसी भी एएसआई कर्मचारी को ताजमहल की डायना सीट पर दोनों मेहमानों की ओर से इस तरह की अवैधानिक और शर्मनाक हरकत करने की कतई उम्मीद नहीं थी। लेकिन, आरोपियों ने यह सब किया। उन्होंने बड़ी ही चालाकी से इस गैर कानूनी  काम को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन, उस दौरान कैम्पस में एक्टिव कैमरे से इनकी हरकत छिप नहीं सकी। कैमरे में कैद इन्हीं फुटेज को आरोपियों के अगेंस्ट पुख्ता सबूत के तौर पर टूरिज्म थाने को सौंप दिया गया है। हालांकि अभी तक केस के इंवेस्टिेगशन ऑफिसर की ओर से इस मामले में अभी तक उस टाइम मौके पर मौजूद कर्मचारियों तक से बात कर जांच नहीं की गयी है। एडवोकेट धमेंद्र वर्मा के अनुसार, हिस्टोरिकल मॉन्युमेंट में इस तरह का गैर कानूनी काम करने वाली मिस यूनिवर्स के साथ ही साथ फैशन डिजाइनर संजना जॉन और सैंडिल बनाने वाली कंपनी के कर्ताधर्ता पर आरोप प्रूव होने जाने के बाद अधिकतम दो साल की सजा और एक लाख रुपए के जुर्माने की जुर्माने का दंड झेलना पड़ सकता है.

Posted By: Inextlive