-शनिवार व रविवार को टिकट नहीं मिलने से परेशान हुए थे पर्यटक

आगरा: सोमवार को लगातार तीसरे दिन तीन हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया। दिनभर में 3117 पर्यटकों ने ताजमहल देखा। शनिवार व रविवार को ताजमहल पर दोपहर के स्लाट के सभी 2500 टिकट बुक होने से पर्यटकों को निराशा मिली थी और उन्हें स्मारक देखे बगैर लौटना पड़ा था।

ताजमहल देखने वीकेंड में ही अधिक पर्यटक आ रहे हैं। कोरोना काल में खुले स्माकर में एक दिन में अधिकतम पांच हजार टिकटों की कै¨पग लगी हुई है। इसे भी सुबह व दोपहर के दो स्लाटों में 2500-2500 टिकटों में बांटा गया है। शनिवार को शाम 4:30 बजे और रविवार को दोपहर 3:30 बजे के बाद पर्यटकों को टिकट नहीं मिले थे। सोमवार को पिछले दो दिनों की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या कम रही। ताजमहल समेत मुख्य मकबरे का दीदार करने वालों में 931 वयस्क और 153 बच्चे रहे।

ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति

पर्यटक, शनिवार, रविवार, सोमवार

भारतीय वयस्क, 3181, 3912, 2730

भारतीय बच्चे, 410, 750, 369

विदेशी, 47, 46, 10

विदेशी बच्चे, -, -, 5

सार्क, 1, 1, 3

कुल, 3639, 4709, 3117

Posted By: Inextlive