आगरा. जब नगर आयुक्त ने सिटी में को साफ रखने वाली दिल्ली की कंपनी हंजीर बायोटेक एनर्जी प्रा.लि.को डांट पिलाई तो कंपनी के अधिकारी नींद से जागे और आगरा को फिर से क्लीन बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. कंपनी ने आयुक्त के साथ मीटिंग कर 28 अक्तूबर से काम शुरू करने पर मुहर लगा दी है. लेकिन कंपनी के काम करने पर अभी भी संशय बरकरार है.


2011 में हुआ था पैक्टलखनऊ से दिल्ली की कंपनी अल्ट्रा अर्बन से नगर निगम ने पैक्ट किया था, जिसमें डोर टू डोर व प्लांट लगाकर गंदगी ले जाने पर सहमति बनी थी। लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने सिटी की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया।नोटिस देने पर भी नहीं चेती कंपनीजब नगर आयुक्त इन्द्र विक्रम सिंह ने दिल्ली की कंपनी अल्ट्रा अर्बन को नोटिस जारी किया तो कंपनी के कर्मचारियों ने सिटी में 28 अक्तूबर से डोर टू डोर काम करने पर सहमति जताई। निगम इसके बाद भी कई बार कंपनी को नोटिस जारी कर चुका था। लेकिन कंपनी के अफसरों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। क्या हुआ था पैक्ट
 2011 में लखनऊ कार्यालय से दिल्ली की अल्ट्रा अर्बन कंपनी का पैक्ट हुआ था कि आगरा सिटी की गंदगी को कंपनी वर्कर डोर टू डोर उठाएंगे। उठाई गई गंदगी को वहीं प्लांट लगाकर गंदगी को खाद के रूप में यूज किया जाएगा। ताजगंज फेज से शुरू होगा कामकंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 28 अक्तूबर को सबसे पहले ताजगंज फेज से काम शुरू कराया जाएगा। कंपनी ने फेज वाइज काम करने पर सहमति जताई है। इन्द्र विक्रम सिंह नगर आयुक्त


2011 में पैक्ट हुआ था, काम न करने पर कंपनी को नोटिस दिया गया। कंपनी अधिकारियों ने 28 अक्तूबर से डोर टू डोर काम शुरू करने की बात कही है। यदि कंपनी काम नहीं करेगी तो उसकी जमानत राशि को जब्त करते हुए सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।शालू पाठक, हंजीर बायोटेक एनर्जी प्रा.लि., दिल्लीनगर निगम आगरा से डोर टू डोर गंदगी उठाने का पैक्ट कंपनी का हुआ था, लेकिन किसी कारणवश कंपनी अधिक समय तक काम नहीं कर सकी। अब 28 अक्तूबर से फेस वाइज काम शुरू किया जाएगा.

Posted By: Inextlive